घर में और घर के आसपास साफ-सफाई रखें: मंजूषा
सीतापुर। स्वास्थ्य विभाग के तत्वावधान एवं स्वैच्छिक संगठन जर्मन लेप्रोसी एंड टीबी रिलीफ एसोसिएशन (जीएलआरए) इंडिया के सहयोग से अधिकारियों एवं समुदाय के साथ सार्वजानिक परामर्श और परियोजना परिवर्तन बैठक का आयोजन मंगलवार को खैराबाद ब्लॉक कार्यालय सभागार में किया गया। इस कार्यक्रम के माध्यम से संस्था द्वारा विगत पिछले तीन वर्षों से समुदाय में स्वास्थ्य एवं स्वच्छता के मुद्दे पर किये गए कार्य से समुदाय में हुए बदलाव के विषय में कहानियां साझा की गईं।
जिला मलेरिया अधिकारी मंजूषा गुप्ता ने मलेरिया एवं फाइलेरिया रोग के विषय में विस्तृत जानकारी देते हुए सरकार द्वारा फाइलेरिया को समाप्त करने के लिए किये जा रहे प्रयासों एवं कार्यक्रमों के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि हर साल सरकार द्वारा फाइलेरिया से बचाने के लिए अभियान चलाकर हर किसी को फाइलेरियारोधी दवा खिलाई जाती है, उसे हर किसी को खाना चाहिए। उन्होंने बताया कि फाइलेरिया एक मच्छर के काटने से हाेता है, इसलिए हर किसी को अपने घर में और घर के आसपास साफ-सफाई रखनी चाहिए, जिससे मच्छर न पनप सके। जिला कुष्ठ अधिकारी कार्यालय से नॉन मेडिकल सुपरवाइजर नरेन्द्र नाथ चौबे ने बताया कि संस्था समुदाय में किस तरह से लोगों को जागरूक करने के लिए शिविर एवं जागरूकता अभियान चला रही है। इसके साथ उन्होंने विभाग द्वारा चलायी जा रहीं योजनाओं के विषय मे भी जानकारी दी।
सहायक विकास अधिकारी, पंचायत संजय कुमार सिंह द्वारा गांव मे संस्था द्वारा बनाये गए सामुदायिक शौचालय के प्रयोग को कैसे बढ़ावा दें एवं गांव में साफ-सफाई रखने से क्या लाभ है, इसके बारे में जानकारी दी। सीएचसी के ब्लॉक मिशन मैनेजर अनुज तिवारी ने आशा कार्यकर्ताओं को एवं संस्था के लोगों को नए मरीजों के पहचान एवं इलाज के विषय में सीएचसी पर उपलब्ध योजनाओं के बारे में जानकारी दी।
महदापुर गांव की प्रधान कमला देवी ने बताया कि संस्था द्वारा हमारे गांव में साफ-सफाई से रहने के लिए ग्रामीणों को जागरूक किया जा रहा है। जिसके चलते स्वास्थ्य एवं स्वच्छता के मुद्दे पर जागरूता बढ़ी हैं। संस्था द्वारा ब्लॉक के महदापुर गांव में सामुदायिक शौचालय का निर्माण, सोकपिट निर्माण, सोलर लाइट आदि का काम कराया गया है। कार्यक्रम में विभिन्न गांवों के प्रधान, आशा बहू एवं स्वास्थ्य समिति के सदस्यों ने संस्था द्वारा किये गए कार्यों को अनवरत चलाये जाने की मांग की एवं सभी ने संस्था को आगे भी काम को जारी रखने में सहयोग देने का वादा किया। इस मौके पर सभी को पुरस्कृत कर सम्मानित किया गया। इस मौके पर ग्राम विकास अधिकारी जितेंद्र शुक्ला, डॉली केसरवानी, जीएलआरए संस्था से मनीष बहेल, संतोष सक्सेना, प्रतिभा, आदित्य, राजेन्द्र, और रीता के अलावा आशा कार्यकर्ता मौजूद रहीं।