महिला पहलवानों का अपमान नहीं सहेगा हिन्दुस्तान : धर्मेंद्र गहलोत
सिरोही/राजस्थान : यौनशोषण/उत्पीड़न के विरोध में महिला पहलवानों के समर्थन में राजस्थान शिक्षक संघ (प्रगतिशील) के बैनर तले सिरोही जिले के जागरूक नागरिकों द्वारा सुभाष उद्यान, सिरोही से अहिंसा सर्किल तक विशाल रैली के माध्यम से नारेबाजी एवं प्रदर्शन कर जिला कलेक्टर डाॅ. भंवरलाल के माध्यम से राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन दिया.
शिक्षक संघ(प्रगतिशील)के प्रदेश मीडिया प्रभारी गुरुदीन वर्मा के अनुसार संघ (प्रगतिशील) के प्रदेश मुख्यमहामंत्री एंव जिला क्रीड़ा परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष धर्मेन्द्र गहलोत ने बताया कि देश के लिए मेडल जीतकर देश का नाम रोशन करने वाली महिला पहलवान तीस दिन से रो-रो कर न्याय की मांग कर रही है लेकिन बड़ा दुर्भाग्य है कि केन्द्र की भाजपा सरकार द्वारा उत्पीड़न एंव यौनशोषण के गंभीर मामलों में भी दोषी के विरूद्ध गिरफ्तार कर कायर्वाही नहीं करना खेल जगत के लिए शर्मनाक बात है. इस तरह लोकतांत्रिक मूल्यों का मखौल उड़ाया जाना किसी भी स्थिति में न्यायोचित नहीं है.
अहिंसा सर्कल पर रैली को वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ हनवन्तसिंह मेड़तिया, जिला अध्यक्ष देवेश खत्री, सेवानिवृत्त संयुक्त निदेशक बलवीर मरडिया, सरपंच संघ अध्यक्ष ललिता गरासिया, महिला नगर अध्यक्ष आबूरोड कीर्ति कच्छवा, महिला जिला कांग्रेस अध्यक्ष हेमलता शर्मा, हेमंत कुमार, सविता शर्मा, मनोहर सिंह चौहान सहित विभिन्न नेताओं ने रैली को संबोधित करते हुए महिला खिलाड़ियों को न्याय दिलाने की पुरजोर शब्दों में मांग की और कहा कि अन्यथा गांव गांव ढाणी ढाणी तक सरकार के विरुद्ध जन जागरण अभियान चलाया जाएगा.
इस अवसर पर अनीता कंवर पार्षद पिंडवाड़ा, किरण कुंवर, नीना परिहार, सूरज कंवर, चंद्रिका पाठक,परवीन बानो, जिलामंत्री इनामुल हक कुरैशी, शिवगंज उपशाखा अध्यक्ष छगनलाल भाटी, सिरोही उपशाखा अध्यक्ष इंदर मल खंडेलवाल, पिंडवाड़ा उपशाखा अध्यक्ष मनोहर सिंह चौहान, आबूरोड उपशाखा अध्यक्ष सत्यनारायण बैरवा, सत्येन्द्र सिंह राठौड़,गुरुदीन वर्मा,धर्मेंद्र खत्री, ओमजी लाल शर्मा, अमित मालवीय, जितेंद्र परिहार, सुरेश कुमार, किरण कुंवर, शाईस्ता परवीन, हरिराम कलावंत, भंवरलाल हिंडोनिया,रमेश रांगी, रतिराम मीणा, रण लाल मीणा, प्रवीण मीणा कूपाराम मीणा बिशन लाल वर्मा, शैतान सिंह देवड़ा, जसवंत सिंह परमार, विक्रम सिंह सोलंकी, प्रवीण जानी, हरिश खंडेलवाल, अयूब खान छगनलाल पटेल, ओम प्रकाश, रमेश आगलेचा, रमेश परमार, ललित गर्ग, खुर्शीद अहमद सहित सैकड़ों शिक्षक ने केंद्र सरकार द्वारा महिला खिलाड़ियों को न्याय नहीं दिए जाने पर कड़ा रोष व्यक्त किया.
रैली में सभी ने मोदी एक काम करो बृजभूषण को गिरफ्तार करो, एक दो एक दो ब्रजभूषण को फेंक दो – जैसे जोशीले नारों के साथ रैली में रोष व्यक्त किया। रेली समापन पर रेखा मेड़तिया द्वारा सभी को चाय एवं अल्पाहार की व्यवस्था की गई.