डिजिटल न्यूज पोर्टल 24 ADDA की लॉन्चिंग, सभापति कुंवर मानवेंद्र सिंह के हाथों हुआ
लखनऊ। डिजिटल न्यूज पोर्टल 24 ADDA की लॉन्चिंग आज 13 जनवरी को माननीय सभापति कुंवर मानवेंद्र सिंह, विधान परिषद, उप्र के हाथों विधान भवन में की गई।
जैसा कि आप सब जानते हैं कि मीडिया लोकतंत्र का चौथा स्तंभ है। सटीक, सकारात्मक और निष्पक्ष ख़बरें हमारी पहचान हैं। समाज के हर वर्ग, आयु व अंतिम व्यक्ति तक पहुंचना और उसकी आवाज उठाना ही 24 ADDA का संकल्प है।
उद्घाटन के दौरान डॉ सूर्य कुमार, पूर्व डीजी , डॉ ओ पी सिंह, पूर्व आईपीएस, श्री चंद्र किशोर शर्मा, वरिष्ठ पत्रकार, श्री अविनाश मिश्र, उपाध्यक्ष, उ प्र मान्यता प्राप्त पत्राकार संघ, श्री रवीन्द्र मिश्र, निदेशक, पेंशन, श्री ओ पी पांडे, addl commissioner, GST, श्री बीरेन्द्र चौबे , पूर्व निदेशक वित्त, श्री dhoundhiyal, पूर्व विशेष सचिव विधान परिषद, श्री श्रीनाथ शुक्ल, प्रसिद्द तबला वादक, श्री cb पांडे, वित्त नियंत्रक, जल निगम, श्री अमित शुक्ला, एडवोकेट, श्री शैलेंद्र मिश्र, समाजसेवी, DIG होमगार्ड संजीव शुक्ला, चैनल की CMD शैलनी शुक्ला, चीफ एडिटर लक्ष्मी शंकर मिश्र, संस्थान कर्मी ऋषि वाजपेई, रवि श्रीवास्तव, अंजलि मिश्रा, साक्षी यादव, अनुष्का सिंह, शुभम पाल, शुभम अवस्थी, आयुष श्रीवास्तव, पूनम ठाकुर सहित अन्य मौजूद रहे।