भाजपा से गंगाराम राजपूत सहित 10 प्रत्याशियों ने जमा किए नामांकन पत्र
सीतापुर : नगर निकाय के चुनावों के लिए सोमवार को अध्यक्ष पद के लिए नामांकन पत्र बिक्री की संख्या 0 रही जबकि 10 दावेदारों ने नामांकन पत्र जमा किए. सभासद पद के लिए दो नामांकन पत्र बिक्री हुए जबकि 23 नामांकन पत्र विभिन्न वार्डों से जमा किए गए.
गंगाराम राजपूत ने भाजपा की ओर से अध्यक्ष पद पर नामांकन पत्र जमा किया,जबकि पिछली बार पत्नी को भाजपा प्रत्याशी के रूप में चुनाव मैदान में उतारने वाले मनीष पांडेय ने निर्दलीय रूप से नामांकन पत्र जमा किया।रमेश यादव ने सपा की ओर से नामांकन पत्र जमा किया जबकि ब्रजकिशोर ने दो सेटों में बसपा की ओर से नामांकन पत्र जमा किया.
इसके अतिरिक्त निवर्तमान नगर पंचायत अध्यक्षा मीना राजपूत ने गंगाराम राजपूत के डमी के रूप में निर्दलीय,अधिवक्ता रामपाल भार्गव,विमला भार्गव,पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष स्व० उमाशंकर मिश्र की पत्नी गीता मिश्रा ने निर्दलीय रूप से नामांकन पत्र जमा किया. काजल किन्नर ने भी अपना नामांकन पत्र निर्दलीय रूप में जमा किया.