Surya Satta
उत्तर प्रदेशलखनऊ

शिया कॉलेज में दो दिवसीय कैरियर काउंसलिंग कार्यक्रम का समापन, विशेषज्ञों ने दिए सफल करियर के टिप्स

 

कैट, सरकारी नौकरी, रोजगारोन्मुख प्रशिक्षण और यूके में शिक्षा पर विशेषज्ञों ने दी जानकारी

सफल करियर के लिए बड़े सपनों के साथ बड़ी तैयारी करने पर जोर

कैरियर चयन में छात्रों को मिला विशेषज्ञों का मार्गदर्शन

लखनऊ। करियर काउंसलिंग एवं जॉब प्लेसमेंट सेल द्वारा आयोजित दो दिवसीय करियर काउंसलिंग कार्यक्रम के दूसरे दिन मुख्य वक्ता के रूप में श्री अभिषेक सिंघानिया, श्री रवीन्द्र कुमार त्रिपाठी, डा० अखलाक व मो० इकबाल रहे।

 


वरिष्ट सदस्य प्रबंध समिति शिया पी० जी० कॉलेज डा० एस०एस० एच० तकवी ने ने छात्रों को कार्यशील होने पर बल दिया एवं छात्रों को सोशल मीडिया व मोबाइल से दूरी बनाने की सलाह दी
शिया पी० जी० कॉलेज के प्रबंधक श्री सैयद अब्बास मुर्तजा शम्सी ने अपने सन्देश के माध्यम से कहा कि कैरियर परामर्श कार्यक्रम की यह पहल विद्यार्थियों की रुचियों और योग्यताओं के अनुरूप विभिन्न करियर पथों का पता लगाने के लिए अमूल्य मार्गदर्शन प्रदान करती है। मैं आपको अपनी पेशेवर यात्रा की योजना बनाते समय परामर्शदाताओं द्वारा साझा किए गए ज्ञान को अपनाने के लिए प्रोत्साहित करता हूँ।

कार्यक्रम के प्रारंभ में डॉ० भुवन भास्कर श्रीवास्तव ने छात्रों को संबोधित किया| उन्होंने विद्यार्थियों अग्रेंजी बोलने के गुर सिखाते पॉवर पॉइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से हुए कई स्वर्णिम टिप्स दिए। उन्होंने बताया कि अंग्रेजी वार्तालाप, इंटरव्यू, अंग्रेजी में समाचार आदि लगातार सुनने से अंग्रेजी बोलना सीखा जा सकता है
कार्यकम के प्रथम सत्र में मुख्य वक्ता श्री अभिषेक सिंघानिया ने इंडियन इंस्टिट्यूट आफ मैनेजमेंट एवं प्रतिष्टित प्रबंधन कॉलेजों में प्रवेश हेतु आयोजित प्रतियोगित परीक्षा “कैट” की तैयारी से सम्बंधित महत्वपूर्ण जानकारियां दी। उन्होंने कहा कि यदि आपका सपना बड़ा है तो आपको तैयारी भी बड़ी करनी पड़ेगी | “हम यह क्यों करे” इसके स्थान पर छात्रों को “हम यह क्यों न करें” इस बारें में सोचना चाहिए।

कार्यक्रम के दूसरे सत्र में श्री रवीन्द्र कुमार त्रिपाठी व श्री नागेश दुबे ने संयुक्त रूप से संबोधित किया। उनके द्वारा एसएससी, बैंक पीओ, रेलवे इत्यादि सरकारी नौकरी से सम्बंधित प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी एवं उसमें सफलता प्राप्त करने से सम्बंधित महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की।
तीसरे सत्र में डा० अखलाक ने छात्रों को विभिन्न प्रकार के रोजगारोन्मुख प्रशिक्षण एवं विभिन्न भाषाओँ को सीखने के महत्त्व व उनसे जुडी महत्वपूर्ण जानकारियाँ दी।
कार्यक्रम के चौथे सत्र में श्री मो० इकबाल ने छात्रों को यूके में पढाई और भविष्य के अवसरों के बारें में जानकारी प्रदान की। मो० इकबाल ने कहा कि यूके में अध्ययन के लिए कई अवसर उपलब्ध हैं। छात्रों को इन अवसरों का लाभ उठाना चाहिए।
इस कार्यक्रम में कार्यक्रम में वित्त एवं संपत्ति अधिकारी डा. एजाज अतहर, डायरेक्टर सेल्फ फाइनेंस एवं डायरेक्टर आई. क्यू. ए. सी डा. एम् एम् अबू तय्यब, डा० प्रदीप शर्मा एवं महाविद्यालय के कई शिक्षकों के अलावा बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं भी उपस्थित रहें।

Leave a Reply

You cannot copy content of this page