Surya Satta
उत्तर प्रदेश

वृंदावन-मथुरा के कलाकारों का संदना में भव्य आयोजन

 

सीतापुर। संदना कस्बे स्थित श्री श्री 1008 परमहंस सुंदरानंद आश्रम में इन दिनों भव्य रामलीला और रासलीला का आयोजन चल रहा है। वृंदावन-मथुरा से आए राधांचल लीला के कलाकार इस कार्यक्रम की प्रस्तुति दे रहे हैं।

दिन में रामलीला और रात 8:30 से 11:30 बजे तक रासलीला का मंचन किया जा रहा है। यह आयोजन नवरात्रि तक यानी 7 अप्रैल तक चलेगा। हजारों की संख्या में भक्त दूर-दूर से झांकियों का दर्शन करने पहुंच रहे हैं।

कार्यक्रम के व्यवस्थापक रवि त्रिपाठी ने बताया कि आयोजन में स्थानीय लोगों का पूरा सहयोग मिल रहा है। हालांकि, पुलिस प्रशासन की ओर से कोई सहयोग नहीं मिल रहा है। रात में कार्यक्रम देखने आने वाली महिलाओं की सुरक्षा को लेकर चिंता बनी हुई है। संदना पुलिस न तो गश्त कर रही है और न ही कार्यक्रम स्थल पर मौजूद है।

पुलिस की इस लापरवाही से क्षेत्र के लोगों में नाराजगी है। यह आयोजन क्षेत्र की जनता के सहयोग से किया जा रहा है, लेकिन सुरक्षा व्यवस्था की कमी से महिला भक्तों में असुरक्षा का माहौल है।

Leave a Reply

You cannot copy content of this page