Surya Satta
राजस्थान

मृतक आश्रित की बहिन हर्षिता को अनुकम्पा नियुक्ति देने की शिक्षक संघ(प्रगतिशील) द्वारा मुख्यमंत्री से गुहार

शिवगंज/राजस्थान : राजस्थान शिक्षक संघ (प्रगतिशील) के प्रदेश मुख्य महामंत्री धर्मेन्द्र गहलोत ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, शिक्षा मंत्री डाॅ.बी.डी.कल्ला, प्रारम्भिक शिक्षा निदेशक बीकानेर गौरव अग्रवाल, जिला कलेक्टर सिरोही डाॅ.भंवरलाल, संयुक्त निदेशक पाली पालाराम मेवात, मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी सिरोही, जिला शिक्षा अधिकारी प्रारम्भिक शिक्षा सिरोही को ज्ञापन भेजकर स्व.सुश्री कविता मेघवाल, अध्यापिका की आश्रित बहिन हर्षिता को अविलम्ब अनुकम्पा नियुक्ति देने की गुहार लगाई.
शिक्षक संघ(प्रगतिशील)के प्रदेश मीडिया प्रभारी गुरुदीन वर्मा के अनुसार संघ (प्रगतिशील) के प्रदेश मुख्य महामंत्री धर्मेन्द्र गहलोत ने ज्ञापन में बताया हैं कि स्व.सुश्री कविता मेघवाल, अध्यापिका राउप्रावि आकूना (मडीया) जिला सिरोही की राजकीय सेवा में रहते दिनांक 01 दिसम्बर 2019 को मृत्यु हो गई थी. उनके परिवार में एक मात्र कमाने वाली कविता ही थी.

 

परिवार में पिता जीवित नहीं होने के कारण आश्रित बहिन हर्षिता का अनुकम्पा नियुक्ति प्रकरण एक वषर् से समय से आक्षेप के नाम से लौटाफेरी की जा रही हैं. स्व.कविता के मृत्यु के बाद उनके घर में कमाने वाला कोई भी नहीं होने से परिवार की आथिर्क स्थिति दयनीय हो गई हैं. विभागीय स्तर पर अनुकम्पा नियुक्ति के लिए राज्य सरकार की मंशा के विपरित एक वर्ष का विलम्ब मृतक आश्रित परिवारों के लिए खेदजनक हैं. परिवार में माता भी विधवा हैं ऐसे में परिवार की देखभाल करने का सम्पूर्ण दायित्व उनकी आश्रित बहिन हर्षिता का हैं.

 

ऐसे में आक्षेपों की पूर्ति कर पुनः हर्षिता का अनुकम्पा नियुक्ति प्रकरण चार माह पूर्व दिसम्बर 2022 में भेजने के बावजूद नियुक्ति में विलम्ब से मृतक आश्रित परिवार की आर्थिक स्थिति दयनीय होती जा रही हैं. संगठन ने राज्य के लोकप्रिय मुख्यमंत्री से गुहार लगाई हैं कि स्व.सुश्री कविता मेघवाल, अध्यापिका राउप्रावि आकूना (मडीया) जिला सिरोही की आश्रित बहिन हर्षिता को अविलम्ब अनुकम्पा नियुक्ति देकर पीडित परिवार का आर्थिक सम्बल प्रदान करने की मांग की हैं.

Leave a Reply

You cannot copy content of this page