Surya Satta
सीतापुर

अनुराग आग्नेय बने सोशलिस्ट पार्टी इण्डिया के सीतापुर जिलाध्यक्ष

 

सीतापुर : सामाजिक कार्यकर्ता और स्वतंत्र पत्रकार अनुराग आग्नेय को सोशलिस्ट पार्टी इण्डिया का जिलाध्यक्ष मनोनीत किया गया है. पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डा. संदीप पाण्डेय ने सिधौली में तहसील गेट के सामने सम्पन्न हुई. पार्टी कार्यकर्ताओं की बैठक के बाद जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि पार्टी के सांगठनिक पुनर्गठन कर सीतापुर में पार्टी संगठन खड़ा किए जाने की प्रक्रिया में अनुराग आग्नेय को जिलाध्यक्ष मनोनीत किया गया है.

 

उन्होंने बताया कि जिला कार्यकारिणी के अन्य पदाधिकारियों का मनोनयन और निर्वाचन औपचारिक बैठक के बाद जिलाध्यक्ष द्वारा किया जायेगा. इस मौके पर कार्यकर्ताओं के बीच पार्टी द्वारा आयोजित इलेक्ट्रानिक मशीन एवं बैलट पेपर सर्वे के पत्रक बांटे गये तथा स्थानीय जनसमस्याओं पर भी चर्चा हुई. वरिष्ठ अधिवक्ता हरिनारायण सिंह ‘भोला बाबू’, सामाजिक एवं राजनैतिक कार्यकर्ता रामबक्श राव, अधिवक्ता अनूप कुमार, साहित्यकार निडर, चन्द्रशेखर, कवि नवनीत नवल, मुन्नालाल, राकेश कुमार, अनुराग कुमार, दीपक शर्मा आदि ने अनुराग आग्नेय को बधाई दी है.

बैठक में गंगेश जयहिन्द, कमलेश कुमार पाण्डेय रामदुलारे यादव, राजकुमार कठेरिया, रामसेवक, लाल मोहम्मद, जगदीश, चंद्रप्रकाश, तरन्नुम, कमला रावत, कांती, फूला सुरेश, अशोक, केशन संजीव कुमार, हरिनाम गौतम, लालता प्रसाद सहित भारी संख्या में लोग एकत्र रहे.

Leave a Reply

You cannot copy content of this page