Surya Satta
मध्य प्रदेश

परछाईं ई पत्रिका की प्रधान संपादक बनी सुशील राठौड़

 

जबलपुर : परछाईं ई पत्रिका के सफल संचालन हेतु कवि संगम त्रिपाठी संस्थापक प्रेरणा हिंदी प्रचारिणी सभा ने दिनांक 16.05.2023 को जारी विज्ञप्ति में बताया कि सुशील राठौड़ कवयित्री को पत्रिका का प्रधान संपादक मनोनीत किया गया है।
परछाईं ई पत्रिका रमा राघव पब्लिकेशन्स हैदराबाद तेलंगाना से प्रकाशित होती है व देश के रचनाकारों को स्थान प्रदान करती है।
पत्रिका परछाईं के संपादक गुंडाल विजय कुमार, प्रबंध संपादक पप्पू सोनी व संपादन मंडल में प्रदीप मिश्रा अजनबी, ओमप्रकाश लववंशी संगम है।

सुशील राठौड़ को प्रधान संपादक मनोनीत करने पर प्रेरणा हिंदी प्रचारिणी सभा के पदाधिकारियों व सदस्यों ने बधाई दी है।

Leave a Reply

You cannot copy content of this page