Surya Satta
सीतापुर

तीसरी बार सभासद निर्वाचित हुए पिंकू गुप्ता

दो अलग-अलग वार्डों से रह चुके हैं सभासद

सीतापुर : नगर पालिका परिषद सीतापुर के वार्ड संख्या 16 तरीनपुर से भाजपा प्रत्याशी राकेश गुप्ता ‘पिंकू’ ने वार्ड सभासद के पद पर जीत दर्ज करने में सफलता हासिल की है। पिंकू तीसरी बार सभासद निर्वाचित हुए हैं। इसके अलावा पिंकू गुप्ता के नाम एक अनोखा रिकॉर्ड भी दर्ज है। पिंकू गुप्ता इस निकाय के ऐसे सभासद हैं, जो दो अलग-अलग वार्डों से चुनाव जीतने में सफल रहे हैं। वार्ड संख्या 16 के सभासद पद के चुनाव में तीन मीडिया कर्मियों की प्रतिष्ठा दांव पर लगी थी। इस बार के चुनाव में पिंकू ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी व निर्दलीय प्रत्याशी कामिल को 400 से अधिक मतों से शिकस्त दी है।

 

इस बार के चुनावी समर में कुल सात प्रत्याशी चुनाव मैदान में थे। जिसमें से वरिष्ठ पत्रकार राजीव गुप्ता ‘तेजू’ के परिवारीजन एवं भाजपा प्रत्याशी राकेश गुप्ता ‘पिंकू’ ने 1032 मत हासिल किए, जबकि उनके निकटतम प्रतिद्वंदी व निर्दलीय प्रत्याशी कामिल को 631 मत ही मिल सके। इसके अलावा निर्दलीय प्रत्याशी विश्वनाथ को 528, पत्रकार संदीप श्रीवास्तव के भाई एवं निर्दलीय प्रत्याशी आलोक श्रीवास्तव को 326, फोटो जर्नलिस्ट योगेश श्रीवास्तव के भाई एवं निर्दलीय प्रत्याशी शुभाशीष श्रीवास्तव गुल्लू को 66, नितिन जौहरी को 33 और नीतू पाल को महज सात मतों से ही संतोष करना पड़ा। सनद रहे कि वार्ड संख्या 16 के मूल निवासी पिंकू गुप्ता पूर्व में इस वार्ड के अलावा वार्ड संख्या 13 ऊंचा टीला से भी सभासद रह चुके हैं।

Leave a Reply

You cannot copy content of this page