बॉलीवुड की प्रसिद्ध गायिका साधना सरगम की आवाज में साहित्यकार गुरुदीन वर्मा के गीत रिकॉर्ड हुए
बारां/राजस्थान : राजस्थान के बारां जिले के मूलनिवासी शिक्षक एवं प्रसिद्ध साहित्यकार गुरुदीन वर्मा के दो गीत बॉलीवुड की प्रसिद्ध गायिका साधना सरगम की आवाज में रिकॉर्ड किये गए हैं.
वर्मा ने मीडिया को बताया कि उनके द्वारा स्वरचित गीत ” हर हर महादेव बोलो ” और ” राम के दर्शन को अयोध्या चलो” को बॉलीवुड की प्रसिद्ध गायिका साधना सरगम और प्रसिद्ध गायक सुखीराम मण्डा की आवाज में रिकॉर्ड किये गए हैं जो अगले अप्रैल महीने में टी सीरीज या जी म्यूजिक कम्पनी या वीणा म्यूजिक कम्पनी द्वारा रिलीज किये जायेंगे. दोनों गीत धार्मिक और भक्ति भाव से पूर्ण है जो जनता को बहुत ही पसंद आयेंगे तथा जनता के ह्रदय को छू जायेंगे.
वर्मा ने कहा कि इसके पहले उनके द्वारा स्वरचित तीन राजस्थानी गीत भी राजस्थान गीतों के प्रसिद्ध सिंगर्स की आवाज में राजस्थान की प्रसिद्ध म्यूजिक कम्पनी पीआरजी द्वारा रिलीज किये जा चुके हैं जो जनता को बहुत ही पसंद किये जा रहे हैं. उनके द्वारा स्वरचित 2800 से ज्यादा रचनायें हैं और वह उनके शेष गीतों को भी ऐसे प्रसिद्ध सिंगर्स की आवाज में रिकॉर्ड करवाना चाहते हैं.
ज्ञात हो कि साहित्यकार गुरुदीन वर्मा वर्तमान में राजस्थान के सिरोही जिले की पिण्डवाड़ा तहसील में सरकारी शिक्षक के रूप में नियुक्त है और पिछले 18 महीनों में वह अपनी इन रिकॉर्ड रचनाओं के लिए 150 से ज्यादा पुरस्कार प्राप्त कर चुके हैं.