Surya Satta
लखनऊ

अपनी पीढ़ी को सनातन संस्कार संस्कृत व परंपराओं की जानकारी देना परम आवश्यक : शिवा राम मिश्रा

 

लखनऊ : सनातन संस्कार मंच द्वारा आज श्री नीलकंठेश्वर महादेव मंदिर परिसर इंदिरा नगर, लखनऊ के सामने सनातन नव वर्ष उत्सव श्री सुंदरकांड पाठ नौनिहाल बच्चों का आध्यात्मिक कार्यक्रम जीवन में सनातन संस्कार की आवश्यकता एवं महत्व पर उद्बोधन तथा होली मिलन सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया गया.

इस अवसर पर उत्तर प्रदेश के पूर्व उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा, आनंद नारायण महाराज सदस्य विधान परिषद पवन सिंह सहित अनेकों संत विद्वानों व गणमान्य लोग उपस्थित रहे. संस्थापक हास्य योगी शिवा राम मिश्रा, अध्यक्ष महेश मिश्र तथा महामंत्री श्री उदय कांत श्रीवास्तव जी ने संयुक्त रूप से अतिथियों का माल्यार्पण कर अंग वस्त्र व प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया.

संस्थापक श्री मिश्र ने स्वागत भाषण में कहा कि आजकल भौतिकवादी युग में हमें अपनी पीढ़ी को सनातन संस्कार संस्कृत व परंपराओं की जानकारी देना परम आवश्यक है, अन्य धर्म संप्रदाय के लोग अपने बच्चों को अपनी जड़ों की जानकारी बराबर देते रहते हैं.

कार्यक्रम में बच्चों को सनातन के प्रति लगाव व ज्ञान वर्धन हेतु आध्यात्मिक कार्यक्रम करा कर पुरस्कृत किया गया. मुख्य अतिथियों ने कहा इस प्रकार कार्यक्रम बराबर होने चाहिए.

कार्यक्रम में कार्यक्रम में लोक गायिका श्रीमती रजनी तिवारी ने अपने साथी कलाकारों के साथ होली मिलन में पारंपरिक लोकगीत प्रस्तुत किया. भोजपुरी कवि श्री कृष्णानंद राय ने पर्यावरण व जल संरक्षण तथा स्वच्छता पर अपनी रचना सुनाकर संदेश दिया कार्यक्रम में सर्व श्री श्री हास्य योगी शिवाराम मिश्र संस्थापक, मीडिया प्रभारी श्री जेपी शुक्ला, श्री प्रकाश पांडे, महेश मिश्र, उदय कांत श्रीवास्तव, मनोज खरे, ऋषभ नेगी, श्री राम मिश्र, डीके सक्सेना, भारतीय नेगी, राजीव खरे, हरीश मिश्र, अंजलि मौर्या, रमेश शुक्ला आदि लोग उपस्थित रहे.

Leave a Reply

You cannot copy content of this page