Surya Satta
सीतापुर

साधन सहकारी समिति लिमिटेड भिनैनी के नवनिर्वाचित अध्यक्ष, डारेक्टरों को दिलाई गई शपथ 

 

सीतापुर: साधन सहकारी समिति लिमिटेड भिनैनी के नवनिर्वाचित अध्यक्ष व अन्य पदाधिकारियों को को शपथ दिलाई गयी. इस अवसर पर समर्थकों ने सभी का फूल माला पहनाकर स्वागत किया. नवनिर्वाचित साधन सहकारी समिति लिमिटेड भिनैनी की अध्यक्ष प्रिया सिंह पत्नी सोमेश सिंह, उपाध्यक्ष इंद्र प्रताप सिंह, समेत संचालक मंडल के प्रकाश मिश्र राहुल, करुणा निधि मौर्य, कौशल वर्मा, नंदरानी, रामनरेश, कमलेश, हीरालाल को शपथ ग्रहण कराई गयी.

मुख्यातिथि व सचिव अवधेश वर्मा ने नवनिर्वाचित अध्यक्ष एवं सदस्यों को शपथ ग्रहण कराई. इस अवसर पर अध्यक्ष प्रिया सिंह ने कहा कि हम सब किसानो के उत्थान के लिए प्रतिबद्ध रहेंगे. इससे पहले विशिष्ट अतिथि पंकज गुप्ता नगर अध्यक्ष भाजपा ने माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वालित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया. इस मौके पर रोहित शुक्ला, रवि प्रकाश ललित दीक्षित, सुमेन कुमार आदि मौजूद रहे.

Leave a Reply

You cannot copy content of this page