Surya Satta
सीतापुर

दिन दहाड़े नकाबपोश बदमाशों ने बैंक मित्र से लूटे 1.63 लाख

सीतापुर। जनपद में क्राइम दिन पर दिन बढता जा रहा है. सोमवार को दिन दहाड़े(In broad daylight)
नकाबपोश (masked)बाइक सवार लुटेरों ने असलहा के दम पर बैंक मित्र से 1.63 लाख रुपये लूट कर फरार हो गये.

आईजी रेंज लक्ष्मी सिंह व पुलिस अधीक्षक ने घटना स्थल का किया भ्रमण

 जिले के संदना थाना क्षेत्र में दिनदहाड़े हुई इस सनसनीखेज(sensational) वारदात से आमलोगों में भी दहशत फैल गई है. पुलिस का दावा कि लुटेरों के संबंध में क्लू मिल गया है, जल्द ही घटना का अनावरण किया जाएगा. घटना की जानकारी पाकर घटना स्थल का आइजी रेंज लक्ष्मी सिंह, पुलिस अधीक्षक आर.पी सिंह द्वारा भ्रमण किया गया. इस दौरान बैंक मित्र से घटना के बारे में जाकर जानकारी ली.

बाइक खड़ीकर रास्ते में पहले से बैठे थे नकाबपोश बदमाश

संदना थाना क्षेत्र के धरमापुर निवासी सुरेंद्र कुमार बैंक मित्र हैं सोमवार दोपहर करीब दो बजे वह इंडियन बैंक शाखा रालामऊ से 1.63 लाख रुपये निकालकर बाइक से घर लौट रहे थे. रास्ते में नरौजी नहर मोड़ के पास नकाबपोश दो लोगों ने असलहा दिखाकर रोक लिया.  घटनास्थल धरमापुर से करीब एक किलोमीटर पहले होना बताया जा रहा है. बैंक मित्र के मुताबिक, रास्ते में बाइक खड़ी कर दोनों लुटेरे पहले से ही बैठे थे. उन्हें बाइक से आता देख ये लोग उठकर खड़े हो गए और रास्ता घेर लिया. रुपयों से भरे बैग को छीन लिया और बाइक पर सवार होकर भाग गए. घटना के बाद सुरेंद्र सीधे संदना थाने पहुंच कर पुलिस को लूट की जानकारी दी.

घटना की खबर मिलते ही मौके पर पहुंचे आलाधिकारी

 घटना की खबर फैलते ही मौके पर आनन फानन में थानाध्यक्ष संजीव कुशवाहा, सी ओ मिश्रिख एम पी सिंह,अपर पुलिस अधीक्षक एस पी सिंह भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुच कर जांच पड़ता की गई.
दिन दहाड़े हुई लूट की घटना का आईजी रेंज ने लिया संज्ञान, सीघ्र अनावरण के दिये निर्देश
दिन दहाड़े हुई लूट की खबर का संज्ञान लेते हुए आई जी जोन लखनऊ लक्ष्मी सिंह ने घटना का स्थल का भ्रमण कर अधिकारियों से जानकारी ली और लूट की घटना के सीघ्र अनावरण के निर्देश दिये.
अपर पुलिस अधीक्षक एन पी सिंह ने बताया कि सीएचसी चलाने वाले एक सुरेंद्र जी है जो इंडियन बैंक से 1 लाख 63 हजार रूपये निकाले थे. उनका आरोट है कि मैं पैसे निकाल कर बाइक से गांव जा रहा था कि नरोजी नहर मोड़ के पास दो लोग आये और मेरा बैग लेकर छीन लिया. और पैसे लेकर फरार हो गये. उनकी तहरीर पर थाने पर लूट का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. मौके पर पुलिस अधीक्षक महोदय, आई जी महोदया द्वारा मौके का भ्रमण किया गया. करीब छ: टीमों का गठन किया गया है मैं स्वयं इस को सुपरवाइज कर रहा हूं. इस में दो क्षेत्राधिकरी, 5 एस. एच.ओ. की टीम लगी हुई है. जल्द ही घटना का अनावरण किया जागेगा.

Leave a Reply

You cannot copy content of this page