Surya Satta
लखनऊ

घरेलू ऊर्जा संरक्षण कार्यशाला का हुआ आयोजन

लखनऊ। पेट्रोलियम संरक्षण अनुसंधान संघ (PCRA) के बैनर तले लखनऊ (lucknow) के जनपद के पारा भदराही में घरेलू ऊर्जा संरक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया. इस दौरान 40 महिलाओं ने भाग लिया. कार्यक्रम का आयोजन लाल जी अर्कवंशी व लक्ष्मी स्वयं सहायता समूह के द्वारा किया गया.

महिलाओं को दिखाई गई डोकुमेंट्री फ़िल्म

लखनऊ (पी.सी.आर.ए.) की तरफ से आई शबनम निशा जी ने महिलाओं को रसोई गैस (kitchen gas) से संबंधित बचत के सुझाव दिए और बताया कि महिलाएं कैसे अपने दैनिक जीवन में इन सुझावों को प्रयोग करके अपने घरेलू गैस को ज़्यादा दिन तक चला सकते हैं. साथ ही महिलाओं को एक डोकुमेंट्री फ़िल्म (documentary film) भी दिखाई गई जिसे देखने के बाद महिलाओं ने उत्साह पूवर्क शपथ ली कि वह अपने दैनिक जीवन में इन सुझावों को प्रयोग करके अपने रसोई गैस की बचत करेंगी.

 उचित प्रयोग करके भविष्य में तेल के संकटों से जा सकता है बचाया: राशिद बाबू

इस दौरान राशिद बाबू ने बताया पेट्रोलियम पदार्थ हमारे देश में बहुत ही सीमित मात्रा में है इनका प्रयोग उचित प्रकार से करना चाहिए तभी हम अपने परिवार, समाज, देश एवं राष्ट्र के भविष्य को तेल के संकटों से बचा सकते हैं साथ ही अपने पर्यावरण को दूषित होने से भी बचा सकते हैं. राशिद बाबू ने समूह की महिलाओं को  स्वच्छता पखवाड़ा के बारे में जानकारी दी. स्वच्छता से संबंधित समस्त जाने को जागरूक किया और शपथ भी दिलाई. समूह की महिलाओ ने पी.सी.आर.ए. की फैकल्टी का आभार व्यक्त किया.

Leave a Reply

You cannot copy content of this page