लेखपाल ने ग्राम प्रधान को दी गालियां , सड़क पर घसीट कर मारने की धमकी
सीतापुर : विकास खंड गोंदलामऊ क्षेत्र के प्रधान को दबंग लेखपाल द्वारा सड़क पर घसीट कर मारने ने की धमकी दी गई है जिसको लेकर विकासखंड के प्रधानों में रोष व्याप्त है प्रधान ने दबंग लेखपाल के खिलाफ थाने में तहरीर दी है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार लालता प्रसाद निवासी नयागांव के वर्तमान प्रधान हैं प्रधान द्वारा ग्राम पंचायत की जमीन पर अवैध कब्जे को लेकर लेखपाल मुकेश त्रिपाठी जो कि राजस्व लेखपाल है से शिकायत की थी शिकायत पर लेखपाल द्वारा कोई उचित कार्यवाही नहीं की. गई ग्राम पंचायत की जमीन पर दबंग ग्रामीण का निर्माण कार्य बराबर चलता रहा.
जिसको लेकर ग्राम प्रधान वह ग्रामीणों ने उप जिला अधिकारी सिधौली से शिकायत की सूचना पाकर लेखपाल का गुस्सा सातवें आसमान पर चढ़ गया. रात में 11:00 बजे लेखपाल द्वारा ग्राम प्रधान को सड़क पर घसीट घसीट कर मारने की धमकी दी गई. जिसका ऑडियो वायरल हो गया वायरल वीडियो को लेकर लेखपाल लगातार ग्राम प्रधान को धमकी दे रहा है ग्राम प्रधान ने जिसकी लिखित शिकायत संदना थाने में दर्ज कराई हैं.