Surya Satta
उत्तर प्रदेशलखनऊ

एमएसपी में वृद्धि से किसानों के जीवन में होगा व्यापक परिवर्तन : सीएम योगी

 

 खरीफ फसलों की एमएसपी में वृद्धि पर मुख्यमंत्री ने जताया प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार

 

लखनऊ : खरीफ विपणन वर्ष 2023-24 के लिए एमएसपी में वृद्धि को केंद्रीय कैबिनेट की ओर से मंजूरी मिलने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इसे सराहनीय फैसला बताया है.

 

उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा है कि इससे अन्नदाता किसानों को आर्थिक संबल मिलेगा. यह निर्णय किसानों के जीवन में व्यापक परिवर्तन का कारक बनेगा. सीएम योगी ने इस फैसले को किसानों के कल्याण को समर्पित बताया है. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केंद्रीय कैबिनेट ने गुरुवार को कृषकों को उनकी उपज का लाभकारी मूल्य दिलाने और फसल विविधीकरण को प्रोत्साहित करने के लिए खरीफ विपणन वर्ष 2023-24 के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य में वृद्धि को स्वीकृति प्रदान की है.

Leave a Reply

You cannot copy content of this page