Surya Satta
उत्तर प्रदेशसीतापुर

राज्यपाल आनंदीबेन पटेल प्रस्तावित कार्यक्रम के तहत पहुंची सीतापुर  

लखनऊ। यूपी के सीतापुर (sitapur) में  राज्यपाल आनंदीबेन पटेल(Governor Anandiben Patel) अपने प्रस्तावित कार्यक्रम के तहत पहुंची. राज्यपाल आनंदीबेन पटेल सिधौली इलाके के अम्बरपुर कृषि विज्ञान केंद्र(Amberpur Krishi Vigyan Kendra) पहुंची. राज्यपाल ने कृषि विज्ञान केन्द्र परिसर में स्थित प्रशिक्षण कक्ष में केन्द्र द्वारा आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुई और प्रगतिशील किसानों(progressive farmers) से वार्ता भी की. राज्यपाल ने कृषि विज्ञान केंद्र में पौधारोपण(plantation) भी किया.

प्रगतिशील किसानों से मिली राज्यपाल आनंदीबेन पटेल

 महामहिम राज्यपाल उत्तर प्रदेश आनंदीबेन पटेल के सीतापुर आगमन के दौरान कृषि विज्ञान केंद्र अम्बरपुर, सीतापुर में भ्रमण एवं कृषक वार्ता कार्यक्रम आयोजित किया गया. जिसमें कृषि विज्ञान केन्द्र के अध्यक्ष अभय सिंह ने प्रतीक चिन्ह, कृषि प्रौद्योगिकी अनुप्रयोग अनुसंधान संस्थान कानपुर के निदेशक डॉक्टर अतर सिंह ने मसाले का पौधा तथा जनपद के जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज एवं कृषि विज्ञान केंद्र के उपाध्यक्ष सशक्त सिंह ने भगवान श्री रामचंद्र जी की प्रतिमा भेंट कर महामहिम महोदया का स्वागत किया.
 इसके पश्चात कृषि विज्ञान केन्द्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं अध्यक्ष डॉ. सुरेश सिंह ने केन्द्र द्वारा संचालित गतिविधियों का संक्षिप्त विवरण प्रस्तुत किया. तत्पश्चात पांच प्रगतिशील कृषकों, सुधा पांडे ने गौ पालन, वर्मी उत्पादन, मोटे अनाज, निमित कुमार सिंह ने मौन पालन एवं विभिन्न मौन उत्पादों, आर. पी. सिंह ने फलों एवं सब्जियों की खेती, उमेश चंद्र मिश्र ने औषधीय फसलों की खेती एवं आनंद कुमार कौशल ने मत्स्य पालन, कुक्कुट पालन, बकरी पालन एवं मशरूम उत्पादन पर राज्यपाल से चर्चा की.

कृषि विज्ञान केंद्र द्वारा किए जा रहे कार्यों को राज्यपाल सराहा

महामहिम महोदय ने अपने संबोधन में किसानों के हित में कृषि विज्ञान केंद्र द्वारा किए जा रहे कार्यों कि प्रशंसा करते हुए किसान भाइयों एवं बहनों से कहा आप लोग काफी अच्छा कार्य कर रहे हैं. लेकिन कृषि विज्ञान केन्द्र एवं कृषि से जुड़े विभागों के साथ मिलकर खेती किसानी के क्षेत्र में और अधिक कार्य करने की आवश्यकता है. जिससे आप लोगों को यथोचित लाभ मिल सके. महोदया ने गुजरात में आम, प्याज, आलू आदि फसलों के प्रबंधन एवं निर्यात मॉडल पर चर्चा करते हुए कहा कि यहां पर भी किसानों को अपनाकर फसलों का उचित लाभ प्राप्त करना चाहिए.
राज्यपाल महोदया ने कहा कि कृषि विज्ञान केंद्र पर केले के पौध उत्पादन के उद्देश्य से टिशू कल्चर प्रयोगशाला स्थापित करने की दिशा में प्रयास करना चाहिए. जिससे यहां के किसानों को समय पर उचित मूल्य पर गुणवत्तायुक्त पौध प्राप्त हो सके. इसी तरह की अन्य योजनाओं जैसे आम प्रसंस्करण पर काम करने की आवश्यकता है. किसानों से कहा की सभी लोगों को एफपीओ की सोच पर काम करने की आवश्यकता है जिससे सभी को उचित मूल्य मिल सके. कार्यक्रम का संचालन कृषि वैज्ञानिक डॉ. वी. के. सिंह ने किया.
 केन्द्र पर किसानों के उत्पादों की प्रदर्शनी के भ्रमण के दौरान सुधा पांडे, उमेश चंद्र मिश्र, हरख चंद वर्मा, निमित कुमार सिंह, बसंत लाल, नीरज कुमार मिश्रा एवं सुरजीत सिंह के स्टालों पर विभिन्न उत्पादों की जानकारी प्राप्त की. इसके पश्चात केंद्र पर तकनीकी पार्क में स्थित पौधशाला इकाई, वर्मी कंपोस्ट इकाई, जीरो एनर्जी कूल चैंबर एवं यूरिया शीरा खनिज ब्लॉक इकाई का भ्रमण किया तथा अंत में महोदया ने परिसर में हरिशंकरी (पीपल, बरगद एवं पाकड) का रोपण भी किया.
वही अम्बरपुर आंगनबाड़ी केन्द्र पर आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों से मुलाकात की. इसके बाद राज्यपाल आनंदीबेन पटेल आंगनबाड़ी केंद्र  में गोद भराई अन्नप्राशन के कार्यक्रम में शामिल  हुई. कार्यक्रम के दौरान राज्यपाल आनंदीबेन पटेल के द्वारा आजीविका मिशन के तहत लाभार्थियों को चेक का भी वितरण किया.
 . इस मौके पर डीएम विशाल भारद्वाज सहित जिले के तमाम अधिकारी मौजूद रहे. इसके बाद राज्यपाल का काफिला कमलापुर थाना क्षेत्र में स्थित विद्याज्ञान स्कूल में पहुंचा. जहां स्वयं सहायता समूह, फार्मस प्रड्यूसर आर्गेनाइजेशन तथा एक जनपद एक उत्पाद से सम्बंधित उत्पादों की प्रदर्शनी का अवलोकन किया गया. जिसमें सभी विभागों के स्टाल लगाए गए.
कार्यक्रम के दौरान राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने क्षय रोग उन्मूलन, प्रधानमंत्री आवास योजना, किसान उत्पादक संगठन के प्रस्तुतीकरण को लेकर वार्ता की. राज्यपाल ने स्टॉल पर मौजूद सभी विभागों के अधिकारियों कर्मचारियों व किसानों से जानकारी ली.

Leave a Reply

You cannot copy content of this page