डॉ कादम्बिनी मिश्रा को शिक्षाविद सम्मान मिला
हैदराबाद : प्रेरणा हिंदी प्रचारिणी सभा ने अपने सम्मान की श्रृंखला में गुंडाल विजय कुमार हैदराबाद तेलंगाना के प्रेरणादाई सलाह पर प्रेरणा शिक्षाविद सम्मान डॉ कादम्बिनी मिश्रा जबलपुर को प्रदान किया है.
प्रेरणा हिंदी प्रचारिणी सभा के संस्थापक कवि संगम त्रिपाठी ने दिनांक 15.02.2023 को जारी विज्ञप्ति में बताया कि प्रेरणा शिक्षाविद सम्मान डॉ कादम्बिनी मिश्रा को उनके द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट सेवा हेतु प्रदान किया जा रहा है. जिसका मुख्य उद्देश्य शिक्षा के क्षेत्र में निरंतर प्रगति हो और नौनिहालों को बेहतर शिक्षा मिले. प्रेरणा हिंदी प्रचारिणी सभा द्वारा शिक्षाविद सम्मान प्रेरणादायक शिक्षण कार्य हेतु प्रदान किया जाता है.
डॉ कादम्बिनी मिश्रा जबलपुर कथाकार , समीक्षक एवं शिक्षाविद् है. उनके लेखन का उद्देश्य भारतीय संस्कृति का प्रचार -प्रसार है.
उनका भाषा ज्ञान हिंदी, अंग्रेज़ी, उर्दू, अवधी ,भोजपुरी ,बुंदेली है. हिंदी भाषा के अध्ययन एवं अध्यापन में उनकी विशेष भूमिका है. शिक्षण कार्य में दक्ष बहुमुखी प्रतिभा की धनी डॉ. कादंबिनी मिश्रा लोकप्रिय शिक्षक एवं व्याकरण मर्मज्ञ हैं. हिंदी भाषा एवं भारतीय संस्कृति का प्रचार- प्रसार एवं साहित्य साधना में रत है.
डॉ कादम्बिनी मिश्रा जबलपुर की उपलब्धियों में शोध गुरु नेशनल अवार्ड रोहतक , साहित्य सारथी सम्मान राजस्थान , गीना देवी स्मृति सम्मान, गीना देवी शिक्षक गौरव सम्मान हरियाणा, आचार्य चाणक्य सम्मान ,राष्ट्रीय साहित्य पीठ सम्मान जयपुर , नारी गौरव सम्मान जबलपुर , पटल गौरव सम्मान वाराणसी मिलें हैं.
हिंदी भाषा और संस्कृति , आदिवासी समाज में नारी पाखंड , व्यक्तित्व विकास , विश्व साहित्य में श्री राम, हिंदी साहित्य : राष्ट्र चेतना के स्वर , लोकगीत संस्कृति भोजपुरी लोकगीत बिदेसिया, हिंदी साहित्य : नारी अंतर्द्वंद्व उनकी प्रकाशित कृतियां हैं.
प्रेरणा हिंदी प्रचारिणी सभा के महासचिव प्रदीप मिश्र अजनबी दिल्ली व राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ लाल सिंह किरार ने बताया कि हिंदी प्रचार प्रसार , शिक्षा, पत्रकारिता व समाजसेवा के क्षेत्र में काम कर रहे कवि साहित्यकार समाजसेवी पत्रकार शिक्षाविद को प्रेरणा सम्मान प्रदान किया जा रहा है जिससे हिंदी को समृद्ध व राष्ट्रीय संस्कृति को मजबूत बनाने की दिशा में साहित्यकार समाजसेवी पत्रकार शिक्षाविद प्रेरणादायक कार्य करें.