सिंचाई विभाग की करोड़ों की जमीन पर कराया जा रहा व्यावसायिक निर्माण
सीतापुर। बिसवां नगर में जहांगीराबाद बस अड्डे पर सिंचाई विभाग की करोड़ों की बेशकीमती जमीन पर अवैध रूप से कब्जा करके व्यावसायिक कॉम्प्लेक्स का निर्माण कराया जा रहा है। योगी सरकार की जीरो टॉलरेंस की नीति के बावजूद नगर के कामर्शियल क्षेत्र में सरकारी जमीन पर व्यावसायिक कॉम्प्लेक्स का निर्माण कराया जाना नगर वासियों को आश्चर्यचकित कर रहा है।
सिंचाई विभाग की सरकारी जमीन पर व्यावसायिक कॉम्प्लेक्स के निर्माण को लेकर जब क्षेत्रीय लेखपाल शिवम से बात करने का प्रयास किया गया। तो उन्होंने फोन नहीं उठाया।
वहीं तहसीलदार उमाशंकर त्रिपाठी ने बताया कि लेखपाल को भेज कर काम को रूकवा दिया गया है और दोनों पक्षों से अखिलेश प्रस्तुत करने के लिए कहा गया है।