सीतापुर का 25 हजार का इनामी अपराधी पटियाला से गिरफ्तार, 15 मुकदमे थे दर्ज
सीतापुर। सौदा पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने 18 साल से फरार चल रहे 25 हजार रुपये के इनामी डकैत को पंजाब के पटियाला से गिरफ्तार किया है। पकड़ा गया अपराधी झब्बू उर्फ जलजला है।
पुलिस अधीक्षक सीतापुर के निर्देश पर संदना पुलिस और सर्विलांस टीम ने यह कार्रवाई की। झब्बू थाना कमलापुर सीतापुर का हिस्ट्रीशीटर अपराधी है, जिसका एचएस नंबर 4186ए है। वह भानपुर गांव का रहने वाला है।
8 नवंबर 2007 को इस अपराधी ने अपने साथियों के साथ सिधौली-मिश्रिख मार्ग पर भरौना के पास एक बस को रोककर डकैती की थी। तब से वह फरार चल रहा था। पहले इस पर 2,500 रुपये का इनाम था, जिसे बाद में बढ़ाकर 25,000 रुपये कर दिया गया।
अपराधी के खिलाफ संदना, सिधौली, कमलापुर, खैराबाद, मिश्रिख, लहरपुर और बिसवां थाने में कुल 15 मुकदमे दर्ज हैं। वह अपनी पहचान छिपाकर पटियाला में रह रहा था। पुलिस ने 4 मई 2025 की रात उसे गिरफ्तार किया। अब उसे न्यायालय में पेश किया जाएगा।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम
उ0नि0 अबू मो० कासिम प्रभारी चौकी गोदलामऊ थाना संदना सीतापुर, उ0नि0 अश्मित भारती कोतवाली शहर जनपद सीतापुर, का0 लंकेश कुमार थाना संदना सीतापुर, का0 रंजीत सिंह थाना संदना सीतापुर, क० आप्रे० गुरू पाल सर्विलांस सेल जनपद सीतापुर, का0 अंकुर सर्विलांस सेल जनपद सीतापुर, का0 दीपक रंजन सर्विलांस सेल जनपद सीतापुर, चन्द्रभान यादव प्रभारी निरीक्षक थाना संदना सीतापुर