सृष्टि रचयिता महर्षि कश्यप एवं महाराजा निषादराज की जयंती का हुआ आयोजन
लखनऊ। शनिवार को राजधानी लखनऊ के दुबग्गा स्थित एन. के लॉन मे महर्षि कश्यप जनकल्याण समिति के तत्वाधान मे आयोजित सृष्टि रचियता महर्षि कश्यप व महाराजा निषादराज की जयंती हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। जयंती के उपलक्ष में भिभिन्न कलाकारों के साथ भव्य रथ यात्रा व विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में पहुंचे जनप्रतिनिधियों, क्षेत्रवासियों, नगर वासी एवं ग्राम वासियों ने महर्षि कश्यप व महाराजा निषादराज के चरणों में पुष्प अर्पित करते हुए आशीर्वाद प्राप्त किया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे पूर्व दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री मा. सीताराम कश्यप जी ने कहा कि हमें अपने महापुरुषों की जयंती प्रतिवर्ष मनाना चाहिए ताकि समाज में जागरूकता पैदा हो और समाज अपने हक अधिकारों की पहचान कर सके
विशिष्ट अतिथि के रूप मे पहुचे पूर्व पुलिस निरीक्षक श्री अनूप कश्यप,सियाराम कश्यप(पूर्व यू पी पी सी एल), श्री योगेश कश्यप, अशोक कुमार गौड़ जी, ने संयुक्त रूप से अपने संबोधन में कहा कि महर्षि कशयप सृष्टि के रचयिता है जिनका सम्मान आज प्रत्येक वर्ग का व्यक्ति करता है लेकिन हमारे समाज में आज भी जागृति न होने के कारण इतिहास से वंचित है और जो समाज अपने महापुरुषों के इतिहास से व अपनी जाति के इतिहास से दूर रहता है उस समाज का सामाजिक व राजनीतिक वजूद कम हो होता है।
कश्यप समाज संख्या की दृष्टि से भारत में भारी संख्या में निवास करता है जिस दिन कश्यप समाज के अंदर जागृति आ गई तो निश्चित रुप से कश्यप समाज अपने सामाजिक व राजनीतिक वजूद को मजबूत कर अपने हक अधिकारों के लिए लड़ सकता है।
कार्यक्रम की अध्यक्षता महर्षि कश्यप जन कल्याण समिति के अध्यक्ष अखिलेश कुमार कश्यप, वरिष्ठ उपाध्यक्ष दयाराम कश्यप, उपाध्यक्ष सियाराम कश्यप, जगदीश कश्यप, महासचिव अरविन्द कश्यप, सुजीत कश्यप, सचिव राम नरेश कश्यप, सारितलता कश्यप, अमरनाथ कश्यप, संगठन सचिव मनोज कश्यप, विजय कश्यप, राधेश्याम कश्यप, मीडिया प्रभारी अलोक कश्यप, कोषाध्यक्ष अनिल कुमार कश्यप, और हम सबके मार्ग दर्शक संरक्षक सदस्य इ.एस.एन कश्यप जी, व समस्त सदस्य गाढो़ के सहयोग से कार्यक्रम सम्पन्न हुआ/ अन्य सहित सैकड़ों नगर व ग्रामीण एवं महिलाएं उपस्थित रही।