वागा सुपरस्पेश्यालिटी हास्पिटल में 28वां सोशल वेलफेयर अवार्ड कार्यक्रम का हुआ आयोजन
लखनऊ : शनिवार को लखनऊ के पुरनिया पुल के समीप स्थित वागा सुपरस्पेश्यालिटी हास्पिटल में 28वां सोशल वेलफेयर अवार्ड कार्यक्रम का आयोजन हास्पिटल के डारेक्टर डा. वैभव प्रतास सिंह व पल्वी सिंह द्वारा किया गया.
इस दौरान लखनऊ व सीतापुर जनपद के विभिन्न क्षेत्रों से पहुंचे एक सैकड़ा से अधिक प्रधान, प्रधान प्रतिनिधि, बीडीसी, समाजसेवीओ को वागा सुपरस्पेश्यालिटी हास्पिटल के डारेक्टर डा. वैभव प्रतास सिंह, पल्वी सिंह व सीतापुर एम एल सी पवन कुमार सिंह चौहान द्वारा सम्मानित किया गया.
वागा हास्पिटल की सेवाएं देश के प्रतिष्ठित चिकत्सीय संस्थाओं में है स्वीकार्य : डा. वैभव प्रताप सिंह
वागा सुपरस्पेश्यालिटी हास्पिटल के डारेक्टर ने डा. वैभव प्रताप सिंह अपने सम्बोधन में कहा कि वागा हास्पिटल की सेवाएं देश के प्रतिष्ठित चिकत्सीय संस्थाओं में स्वीकार्य है. यहां आने वाले मरीजों बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं देने का पूरा प्रयास किया जाता है हास्पिटल में मेडिकल कालेज की दरो पर सभी जांचे की जाती है इस के साथ ही मरीजों व तीमारदारों को सही सलाह दी जाती है.
समाजसेवीओ को सोशल वेलफेयर अवार्ड से अलंकृत होते हुए देखकर मिला है सुकून : डा. पल्वी सिंह
वागा सुपरस्पेश्यालिटी हास्पिटल की डारेक्टर डा. पल्वी सिंह ने कहा कि हम 24 घंटे उतकृष्ट सेवाएं देने के लिए बैठे है और आज सामाजिक कल्याण के क्षेत्र में कार्य करने वाले पंचायत प्रतिनिधियों, समाजसेवीओ को सोशल वेलफेयर अवार्ड से अलंकृत होते हुए देखकर बडा सुकून मिला है आप सभी लोग सामाजिक कल्याण के क्षेत्र में लगातार प्रयास करते रहे हम आप के सहयोग के लिए तैयार है.
हम सब यह संकल्प ले कि खुद को और अपने शुभ चिंतको को नशे से रखें दूर : पवन सिंह चौहान
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे सीतापुर जनपद के एम एल सी पवन सिंह चौहान ने अपने सम्बोधन में कहा कि सोशल वेलफेयर अवार्ड से सम्मानित हुए सभी समाजसेवीओ को हार्दिक बधाई देता हूँ और आप सबसे यह अपील भी करता हूँ कि अपने स्वास्थ्य को जरूर ठीक रखें जब स्वस्थ तन होगा तभी स्वस्थ मन होगा और जब स्वस्थ मन होगा तभी समाज कल्याण के कार्य कर पाओगे और तभी देश का भबिष्य उज्वल होगा. आप सभी लोग यह भी संकल्प ले कि खुद को और अपने शुभ चिंतको को नशे से दूर रखने के लिए लगातार प्रेरित करेगें.
इस दौरान प्रधान भगवान बक्श प्रजापति, बुद्ध प्रकाश, प्रकाश रावत, रहीस अहमद, राम प्रसाद, उस्मान, प्रधान प्रतिनिधि सुरेंद्र अर्कवंशी, रामपाल अर्कवंशी, कवि देवेन्द्र कस्यप, चन्द्र मोहन राजपूत, भानुप्रताप सिंह, पत्रकार/ समाजसेवी एम पी सिंह अर्कवंशी, बीडीसी प्रकाश रावत, राजेश कुमार, सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे.