विश्व हिंदू परिषद के पदाधिकारियों ने बीडीओ सकरन को दिया ज्ञापन
सीतापुर। रेउसा थाना क्षेत्र के सेमरा कला गाँव में गत दिवस हनुमान प्रतिमा को तोड़ कर गायब करने के आरोपी गुलजार खां जिनकी पत्नी सकीना बानो ग्राम प्रधान हैं. हनुमान प्रतिमा को तोड़ कर गायब करने के आरोपी प्रधान के पावर सीज करने की मांग विश्व हिंदू परिषद के पदाधिकारियों ने मांग की है.

ग्राम प्रधान के सभी कार्य गुलजार खां ही देखते हैं. विश्व हिंदू परिषद की बिसवां इकाई ने जनमानस में व्याप्त आक्रोश को लेकर खंड विकास अधिकारी सकरन को संबोधित ज्ञापन कार्यालय में मौजूद सहायक विकास अधिकारी पंचायत कृष्ण सरोज के माध्यम से देकर ग्राम प्रधान के पावर सीज किये जाने की माँग की है.
इस अवसर पर विश्व हिंदू परिषद बिसवां इकाई के अध्यक्ष डॉ श्याम किशोर वर्मा,उपाध्यक्ष रामचंद्र वर्मा,मातृशक्ति जिला संयोजिका रामदेवी, कार्यकारी अध्यक्ष महेश मौर्य,पूर्व ब्लाक प्रमुख मोलहे राम के साथ राकेश मौर्य, सुमित कुमार, देशराज यादव आदि मौजूद रहे.