लकड़ कट्टों ने प्रतिबंधित पेड़ो को बनाया निशाना
अरून मिश्रा
सीतापुर : कमलापुर इलाके मे दबंग लकड़ कट्टे प्रतिबंधित पेड़ो को दिन हो या रात अपना निशाना बनाकर काट लेते है आप को बताते चले जनपद सीतापुर के कमलापुर इलाके के राजस्व ग्राम बसईडीह का मामला प्रकाश मे आया है पीड़ित अनिल कुमार पुत्र रामहेत ने उपजिलाधिकारी सिधौली को प्रथना पत्र देकर लकड़ी ठेकेदार बिनोद पुत्र दया राम व अन्य सहयोगियों संग मिलकर गटा संख्या 1508 मिलजुला जिसपर सीसम के तीस पेड़ लगे थे.
जिनको 29/1/2023 को काट ले गए पीड़ित अपने रिस्तेदार के वहां अन्तिम संस्कार मे गया था जब पीड़ित अपने गांव वापस आया तब उसको जानकारी हुई कि लकड़ कट्टों ने उसके तीस शीशम के पेड़ काट ले गए जब पीड़ित ने अपने खेत मे जाकर देखा तो पेड़ काट लिए गए पीड़ित ने प्रथना पत्र उपजिलाधिकारी सिधौली को देकर मुआवजा लकड़ कट्टों से दिलाकर और सुसंगत धाराओं मे अभियोग पंजीकृत करने की मांग की इस संबंध मे हमारे संवाददाता ने सिधौली वन विभाग के डिप्टी रेंजर से फोन पर जानकारी की तो उन्होंने बताया एक व्यक्ति आया था प्रथना पत्र मिला है लेखपाल से खसरा मंगवाकर कार्य वाही की जाएगी.
और इसी लकड़ी,ठेकेदार ने ठिठूरा स्थित राम घाट के पास दो शीशम के पेड़ काट डाले है उसमे क्षेत्रीय लेखपाल चंद्रपाल ने पुलिस वन विभाग को सूचना देकर वन माली के सुपुर्द लकड़ी को किया गया है जिसमे वन विभाग व पुलिस कार्रवाई करना नही चहते थे ट्वीट होने के बाद पुलिस एवं वन विभाग कार्यवाई की बात कह रहे है.