तीसरे बड़े मंगल को विशाल भंडारे का किया गया अयोजन
सीतापुर : संदना कस्बा स्थित मिश्रा हार्डवेयर के द्वारा जेठ माह के तीसरे बड़े मंगल के अवसर पर विशाल भंडारे का आयोजन अखिलेश मिश्र द्वारा किया गया. जिसमें प्रसाद ग्रहण करने वाले लोगों की भारी संख्या देखी गई.
जेठ माह के तीसरे बड़े मंगलवार को मिश्रा हार्डवेयर संदना में विशाल भंडारे का आयोजन किया गया. जिसमें हनुमान जी की पूजा अर्चना करके प्रसाद का वितरण किया गया भारी संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ पहले कन्याओं को प्रसाद दिया गया उसके बाद में प्रसाद का वितरण किया. इसके अलावा सीएचसी गोंदलामऊ व संदना स्थित ब्लाक मुख्यालय के अलावा कई जगहों पर श्रद्धालुओं द्वारा राहगीरों को रोककर शरबत से लेकर पूड़ी-सब्जी, छोला चावल व बूंदी आदि प्रसाद का वितरण किया गया.