Surya Satta
उत्तर प्रदेश

दो दिवसीय बॉक्सिंग कैम्प का हुआ समापन : प्रथम एजुकेशन

 

सीतापुर : फाउंडेशन के क्रिएटिविटी क्लब के अन्तर्गत बॉक्सिंग कैम्प का आज समापन हो गया. समापन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में नगर कोतवाल बिसवां अनिल सिंह रहे. बिसवां कोतवाल अनिल सिंह उपस्थितीत युवाओं का हौसला बढ़ाया व स्पोर्ट के क्षेत्र में लगातार प्रयास कर उसमें सफल होने की नसीहत भी दी. उन्होंने उपस्थितीत युवाओं को बॉक्सिंग चैंपियन मेरी कॉम व विजेंदर सिंह का उदाहरण भी दिया व बॉक्सिंग के क्षेत्र में लगातार अभ्यास करते रहने की प्रक्रिया पर जोर दिया. अपने संबोधन में नगर कोतवाल ने ग्रामीण क्षेत्र में शिक्षा की उन्नति के लिए प्रथम एजुकेशन फाउंडेशन द्वारा किये जा रहे कार्यक्रमो की सराहना भी की. इस दौरान कार्यक्रम समन्वयक भाष्कर तिवारी ने मुख्य अतिथियो का आभार प्रकट किया. इस दौरान बॉक्सिंग कोच मनोज कुमार ,प्रथम टीम सदस्य कलीम खान ,राजकुमार ,लल्लन विमल ,धीरज कुमार ,संदीप केसरवानी ,शैलेन्द्र सिंह ,प्रमोद कुमार सहित 50 यूथ उपस्थित रहे.

 

ग्रामीण क्षेत्र में युवावों में विज्ञान ,आर्ट ,खेल ,संगीत जैसे कौशल विकास के लिए प्रथम एजुकेशन फाउंडेशन की टीम ने क्रिएटिविटी क्लब के माध्यम से एक अभियान शुरू किया हैं जिसमे बच्चों के साथ -साथ युवावों की भी प्रतिभाएं निखार कर सामने आए ,ऐसे ही गतिविधियो के माध्यम से बच्चे व युवा पारंगत हो व अपनी क्षमता को बढ़ाये ,,दो दिवसीय वर्कशॉप में जनपद सीतापुर के चार ब्लॉक से ऑन लाइन वर्कशॉप में कुल 200 युवावों ने प्रतिभाग किया था ,जिसमे कुल 40 लोगो का चयन फिजिकल वर्कशॉप के लिए हुआ, इन युवावों को बॉक्सिंग के क्षेत्र में द्रोणाचार्य पुरस्कार से सम्मानित मनोज कुमार ने प्रशिक्षित किया.

Leave a Reply

You cannot copy content of this page