Surya Satta
मध्य प्रदेश

उमेश मिश्रा को अनेक संस्थाओं ने दी श्रद्धांजलि

 

जबलपुर : संस्कारधानी की समस्त साहित्यिक, सांस्कृतिक संस्थाओं द्वारा कवि,गायक कलाकार संगठक, गूंज संस्था के संस्थापक श्री उमेश मिश्रा के असामायिक निधन पर श्रीजानकीरमण महाविद्यालय परिसर में अनेकान्त के आह्वान पर सभी संस्थाओं ने श्रद्धांजलि अर्पित की.
वक्ताओं ने कहा कि उमेश जी सहजता ,सरलता, सात्विकता की प्रतिमूर्ति थे, उनका मन निर्मल था. वो जिस कार्य को करने का संकल्प लेते उसे पूरी निष्ठा से पूर्ण करते.

श्रद्धांजलि सभा में डा.अभिजात कृष्ण त्रिपाठी, विजय नेमा अनुज, सुरेश मिश्र विचित्र, सुरेश दर्पण, यू एस. दुबे, अभिमन्यु जैन, राजेश पाठक प्रवीण, डा. संध्या जैन श्रुति, राजेन्द्र मिश्रा, डॉ गंगाधर त्रिपाठी, डॉ. सलपनाथ यादव, चन्द्रकांत जैन , अशोक रावल, चन्दू चौबे, संतोष नेमा, देवदर्शन सिंह, मनोज चौरसिया, संजय पांडेय, तरुण मिश्रा, गुप्तेश्वर द्वारका गुप्त, मनोज शुक्ल मनोज, सुशील श्रीवास्तव, तरुण मिश्रा, सिद्धेश्वरी सराफ शीलू, ध्रुव कुमार गुप्ता, संगम त्रिपाठी, विकास खंडेलवाल, श्रेया खंडेलवाल, राजा चौरसिया, प्रतुल श्रीवास्तव, गणेश श्रीवास्तव प्यासा, डॉ .शैलेन्द्र पांडेय, विजय जायसवाल, आशुतोष तिवारी आदि ने उमेश जी के व्यक्तित्व पर प्रकाश डाला. अंत में दो मिनट मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की गई.

Leave a Reply

You cannot copy content of this page