तुलसी साहित्य अकादमी की बैठक संपन्न
छत्तीसगढ़ : तुलसी साहित्य अकादमी की बैठक सोमवार को संस्कार भवन बिलासपुर छत्तीसगढ़ में आयोजित की गई. कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ विनय कुमार पाठक जी ने की.
तुलसी साहित्य अकादमी की बैठक में डाॅ विनय कुमार पाठक जी, केवल कृष्ण पाठक, कवि संगम त्रिपाठी, डॉ ए. के . यदु, डॉ राघवेंद्र दुबे, अंकुर विनोद शुक्ल, बजरंग बली शर्मा, सनत तिवारी, कुमार संतोष शर्मा, राकेश कुमार पांडेय, डॉ प्रदीप कुमार निर्देशक, राजेन्द्र कुमार पांडेय उपस्थित रहे.
डॉ विनय कुमार पाठक जी ने विज्ञप्ति में बताया कि संस्था का वार्षिक उत्सव दिनांक 19.03.2023 को आयोजित किया जाएगा. कार्यक्रम में तुलसी साहित्य राष्ट्रीय अध्यक्ष मोहन आनंद तिवारी भोपाल को आमंत्रित किया जाएगा. तुलसी साहित्य अकादमी द्वारा पुस्तक विमोचन, साहित्यकारों का सम्मान व काव्य पाठ आयोजित किया जाएगा.