Surya Satta
सीतापुर

गणित पढ़ाने वाले शिक्षकों का तीन दिवसीय उपचारात्मक प्रशिक्षण

 

सीतापुर :  सोमवार को जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान, खैराबाद-सीतापुर के आंडिटोरियम हाल में उच्च प्राथमिक विद्यालय/कंपोजिट विद्यालयों के कक्षा 6,7,8 को गणित पढाने वाले शिक्षकों का तीन दिवसीय उपचारात्मक प्रशिक्षण के पंचम बैच के प्रथम दिवस का शुभारंभ मनोज कुमार अहिरवार, उप शिक्षा निदेशक / प्राचार्य, जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान, खैराबाद-सीतापुर के द्वारा दीप प्रज्वलित कर व मां सरस्वती के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर किया गया.

प्रार्थना,प्रेरणा गीत और राष्ट्र गान के पश्चात उप शिक्षा निदेशक द्वारा सभी प्रतिभागी शिक्षकों को विद्यालयों के छात्र छात्राओं के अधिगम स्तर में सुधार हेतु शिक्षण के तौर-तरीकों में बदलाव की आवश्यकता पर बल देते हुए सीखने को आनंददायक बनाने के लिए प्रेरित किया गया. उपचारात्मक प्रशिक्षण के पश्चात शिक्षक गणित विषय को और भी रूचिकर विषय के रूप में प्रसारित कर पाएंगें. जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान, खैराबाद-सीतापुर ने चल रहे प्रशिक्षण का कई बार प्राचार्य महोदय द्वारा निरीक्षण किया गया.

 

नोडल अधिकारी मनीषा प्रवक्ता (गणित) के द्वारा प्रशिक्षण की समस्त व्यवस्थाएं सुनिश्चित की गईं. उक्त प्रशिक्षण 60-60 प्रतिभागियों के 2 बैचों में संचालित किया जा रहा है। प्रशिक्षण मास्टर ट्रेनर्स(श्रीमती शालिनी सिंह, अंकित जी,आलोक जी,अमित जी )द्वारा दिया जा रहा है. उक्त प्रशिक्षण में डिजिटल कंटेंट के माध्यम से शिक्षकों को अधिक प्रभावशाली शिक्षण के लिए तैयार किया जा रहा है.

Leave a Reply

You cannot copy content of this page