अभिभावक ने धार्मिक भावनाओं को आहत करने की शिक्षा विभाग व गृह विभाग से की शिकायत
सीतापुर। विद्यालय में छात्र शिक्षा के साथ ही नैतिक ज्ञान भी प्राप्त करने के लिए जाते हैं। विद्यालय प्रशासन से अपेक्षा की जाती है वह छात्रों को उच्च कोटि के उदाहरण प्रस्तुत कर उत्तम चरित्र एवं योग्य नागरिक बनाएगा। जब विद्यालय द्वारा कुत्सित प्रयास कर धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुचाई जाये तो अभिभावक खुद को ठगा सा महसूस करेगा।
सावन का पवित्र महिना चल रहा है इसी बीच राष्ट्रीय पर्व स्वतंत्रता दिवस आया जिसे सभी ने बड़े ही हर्ष व उल्लास के साथ मनाया। वहीं सिधौली के पूरनपुर गांव में स्थित सेठ आनंद राम जयपुरिया स्कूल में छात्रों को ब्रिटेनिया कंपनी का अंडा युक्त केक बांटा गया छात्रों को केक में अंडा होने की बात भी नहीं बताई गई जबकि हिन्दू व जैन धर्म में बहुत से परिवार लहसुन व प्याज तक का सेवन नहीं करते हैं । शिकायत करने पर विद्यालय प्रशासन विद्यालय आकर बात करने की बात कहता है।
घटना की जानकारी होने पर सरांय निवासी श्रीपति मिश्र ने धार्मिक भावनाओं को आहत करने व हमें क्या खाना है क्या नहीं खाना है के अधिकार के उल्लंघन का आरोप लगाते हुए शिक्षा विभाग एवं गृह विभाग को आईजीआरएस के माध्यम से शिकायत करते हुए दोषियों के विरूद्ध कार्यवाई की मांग की है।