शिक्षक एवं प्रसिद्ध साहित्यकार गुरुदीन वर्मा को मिला राष्ट्रीय साहित्य भूषण और राष्ट्रीय प्रतिष्ठा पुरस्कार
पिण्डवाड़ा(राजस्थान)। राजस्थान के बारां जिले के मूल निवासी और सिरोही जिले में नियुक्त शिक्षक एवं प्रसिद्ध साहित्यकार गुरुदीन वर्मा राष्ट्रीय साहित्य भूषण पुरस्कार और राष्ट्रीय प्रतिष्ठा पुरस्कार जैसे नामी पुरस्कारों से सम्मानित किए गए हैं.
इस महीने सितम्बर में नाशिक(महाराष्ट्र)के दर्पणकार बालशास्त्री जाम्भेकर पत्रकार संघ द्वारा राष्ट्रीय साहित्य भूषण पुरस्कार और व्रथी वेललेस फाउंडेशन (उत्तरप्रदेश)द्वारा राष्ट्रीय प्रतिष्ठा पुरस्कार से वर्मा को साहित्यिक क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्यों के लिए सम्मानित किया गया है.
ज्ञात हो कि साहित्यकार गुरुदीन वर्मा पिछले 9 महीनों में 100 से ज्यादा नामी पुरस्कार साहित्य काव्य लेखन में प्राप्त कर चुके हैं तथा वर्मा द्वारा स्वरचित 2800 काव्य रचनाओं में से 9 महीनों में 550 काव्य रचनायें लगभग 30 से ज्यादा समाचार पत्रों और 40 से ज्यादा साझा काव्य संग्रहों में प्रकाशित हो चुकी है और खुद की 6 काव्य पुस्तकें भी प्रकाशित हो चुकी है.
साहित्यकार वर्मा ने बताया कि वह राजस्थान शिक्षक संघ(प्रगतिशील),प्रेरणा हिन्दी प्रचार सभा, बुलन्दी साहित्यिक संस्था और काव्य कोर्नर फाउंडेशन के मीडिया प्रभारी भी है.