गोंदलामऊ ब्लॉक संघ की बैठक सम्पन्न, समस्याओं के निराकरण पर की चर्चा
सीतापुर : ब्लॉक गोंदलामऊ के सभागार कक्ष में बुधवार को प्रधान संघ की बैठक विकास खण्ड गोंदलामऊ के प्रधान संघ अध्यक्ष प्रतिनिधि विवेक सिंह की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई. बैठक के दौरान प्रधानों की समस्याओं और उस के समाधान पर चर्चा की गई.
इस दौरान बैठक में मौजूद ग्राम प्रधानों द्वारा मनरेगा योजना के तहत कराये जाने वाले पक्के कार्यों पर लगी रोक को हटवाजे जाने हेतु उच्च अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों से मांग उठाने जाने व ग्राम पंचायतों के राजस्व गांवों में तैनात अधिकांश सफाईकर्मियों द्वारा ग्राम प्रधानों से पैरोल पर हस्ताक्षर के बिना सफाईकर्मियों के मानदेय का भुतान किए जाने की बात प्रमुखता से उठाई गई.
विकास खण्ड गोंदलामऊ के प्रधान संघ अध्यक्ष प्रतिनिधि विवेक सिंह द्वारा ग्राम प्रधानों द्वारा उठाई गई समस्याओं के समाधान हेतु संघ के लेटर हेड पर बिन्दुवार समस्याओं को लिखत रूप में खण्ड विकास अधिकारी अजीत यादव को अवगत कराया गया. बैठक में पहुंच खण्ड विकास अधिकारी अजीत यादव ने समस्याओं को दूर कराने आश्वासन दिया गया.
इस के साथ ही प्रधान संघ अध्यक्ष प्रतिनिधि विवेक सिंह द्वारा बैठक में मौजूद सभी ग्राम प्रधानों से गोंदलामऊ ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि मुनीन्द्र अवस्थी की पुत्र वधू जो भारतीय जनता पार्टी से नगर पालिका सीतापुर की अध्यक्ष पद की प्रत्याशी नेहा अवस्थी के सह योग की अपील की गई.
इस दौरान ब्लॉक उपाध्यक्ष जितेंद्र सिंह, पवन सिंह, सुशील, राजेंद्र, सुरेंद्र अर्कवंशी, जनमेजय अर्कवंशी, सर्वेश कुमार, हेमराज, ममता देवी, अखिलेश कुमार, धर्मेंद्र, राजाराम, गिरीश सिंह, ज्ञानी, सरिता, कमला देवी, साधना सहित भारी संख्या में ग्राम प्रधान मौजूद रहे.