Surya Satta
सीतापुर

सफलता मचाती है शोर ; चन्द्रशेखर प्रजापति

 

उत्तर प्रदेश कौशल विकास के प्रमाण पत्र वितरित

आस्था काम्प्लेक्स में हुआ आयोजन

सीतापुर : कस्बा सिधौली के गांधीनगर स्थित आस्था कांप्लेक्स में प्रमाण पत्र वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में चंद्रशेखर प्रजापति बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित रहे उन्होंने छात्र छात्राओं को प्रमाण पत्र दिए. प्रमाण पत्र पाकर छात्र छात्राओं के चेहरे खिल उठे. छात्र छात्राओं की चमक देखकर कहा कि सफलता शोर मचाती है इसलिए लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए दिन रात एक कर दीजिए. इस दौरान राजकीय इंटर कॉलेज मछरेहटा के पूर्व प्रधानाचार्य बिहारी लाल ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की उन्होंने छात्र छात्राओं को संस्था में प्राप्त किया हुआ प्रशिक्षण को अपने क्षेत्र में जाकर प्रभावी तरीके से करने की प्रेरणा दी.

संस्था के प्रबंधक राकेश कुमार ने कहा कि उत्तर प्रदेश कौशल विकास के अंतर्गत स्थानीय युवाओं के स्किल डेवलपमेंट हेतु द्वारा निशुल्क कोर्स जल्द ही संचालित किए जाएंगे. इस मौके पर कृष्णा क्लासेस के डायरेक्टर पंकज सिंह, शिक्षक कमलेश कुमार शिक्षक दिलीप कुमार प्रजापति, सुमन यादव सुनीता चौधरी सहित अन्य मौजूद रहे.

Leave a Reply

You cannot copy content of this page