Surya Satta
नई दिल्लीमनोरंजनराष्ट्रीयसितारे

दिमाग और आत्मा से मरा हुआ समाज…’ Chhaava को लेकर Swara Bhaskar ने दिया विवादित बयान, उबल गया लोगों का खून

विक्की कौशल स्टारर फिल्म छावा रिलीज हो चुकी है। एक तरफ जहां लोग फिल्म की कहानी देखकर इमोशनल हो रहे हैं और खुद को इससे जोड़कर देख रहे हैं। वहीं अब स्वरा भास्कर ने विक्की कौशल की छावा को लेकर एक ट्वीट किया है जिसको लेकर उनकी काफी आलोचना हो रही है। स्वरा का पूरा कमेंट सेक्शन इन कमेंट्स से भरा हुआ है।


HighLights
स्वरा भास्कर पर निकला लोगों का गुस्सा
छावा पर एक्ट्रेस ने की टिप्पणी
महाकुंभ को लेकर कही ये बात

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। विक्की कौशल की फिल्म छावा 14 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। फिल्म में विक्की कौशल द्वारा निभाए गए महाराज संभाजी के रोल को लेकर उनकी काफी ज्यादा तारीफ हो रही है। हालांकि फिल्म को लेकर विवाद भी कम नहीं है।

फिल्म का सीन देखकर लोग हुए इमोशनल

फिल्म के एक सीन में जिसमें मुगलों द्वारा महाराज संभाजी महाराज को यातनाएं देते दिखाया गया है, इस पर दर्शकों ने काफी इमोशनल रिएक्शन दिया था। लोगों के आंसू नहीं रुक रहे थे और मुगलों के प्रति उनका खून खौल रहा था। लेकिन फिल्म को मिल रहे कमेंट पर स्वरा भास्कर ने एक ऐसा कमेंट कर दिया जिसमें वो फिर से बुरा फंस गई हैं। इंटरनेट यूजर्स ने एक्ट्रेस को जमकर फटकार लगाई है।

स्वरा भास्कर ने क्या किया ट्वीट

  1. स्वरा भास्कर ने अपने एक्स अकाउंट पर लिखा,’एक ऐसा समाज जो भगदड़ और व्यवस्था का अभाव झेल रहा है और भयानक मौतों के बाद लाशों को बुलडोजर से उठाए जाने का दृश्य देख रहा है। ऐसे में लोग फिक्शनल फिल्म में हिंदुओं के साथ 500 साल पहले हुई यातनाओं से ज्यादा क्रोधित है, ऐसी सोसाइटी दिमाग और आत्मा से मरी हुई है।

 

Leave a Reply

You cannot copy content of this page