यूपी में 10 हजार करोड़ का निवेश करेगा RPSG ग्रुप
ग्रुप के फाउंडर और चेयरमैन डॉ संजीव गोयनका ने सीएम योगी से मुलाकात कर की बड़े निवेश की घोषणा
रिन्यूएबल एनर्जी के सेक्टर में सबसे ज्यादा 7500 करोड़ का निवेश करेगी कंपनी
बिजली वितरण और रिटेल सेक्टर में भी 1-1 हजार करोड़ रुपए के निवेश की है योजना
500 करोड़ के निवेश से प्रदेश में स्थापित की जाएंगी खेल अकादमियां
लखनऊ : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की छवि और प्रदेश में निवेश को लेकर तैयार किए गए माहौल के चलते उत्तर प्रदेश को हर गुजरते दिन के साथ देश और दुनिया भर के बड़े उद्यमियों की ओर से निवेश के प्रस्ताव प्राप्त हो रहे हैं. इसके फलस्वरूप 10 से 12 फरवरी के मध्य राजधानी लखनऊ में होने वाले यूपी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट से पहले ही प्रदेश निवेश प्रस्तावों और एमओयू के रूप में 22 लाख करोड़ के आंकड़े के करीब पहुंच गया है. इसी क्रम में शनिवार को एक और उपलब्धि तब दर्ज हो गई जब देश के प्रतिष्ठित औद्योगिक घराने आरपीएसजी ग्रुप ने प्रदेश में 10 हजार करोड़ के निवेश की घोषणा की. ग्रुप के फाउंडर और चेयरमैन डॉ संजीव गोयनका ने यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात के बाद यूपी में इस बड़े निवेश की घोषणा की है. उल्लेखनीय है कि आरएसपीजी ग्रुप भारतीय मल्टीनेशनल कंपनी है और यह पावर और एनर्जी, कॉर्बन ब्लैक मैन्युफैक्चरिंग, रिटेल, आईटी सर्विस, एफएमसीजी, मीडिया और एंटरटेनमेंट, इंफ्रास्ट्रक्चर व एजुकेशन जैसे क्षेत्रों में काम कर रही है. इसका मुख्यालय कोलकाता में है.
रिन्यूएबल समेत कई सेक्टर्स में करेंगे निवेश
कंपनी के चेयरमैन डॉ संजीव गोयनका ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ बैठक में उत्तर प्रदेश में 10,000 करोड़ रुपए के निवेश की घोषणा की। उनकी घोषणा के अनुसार रिन्यूएबल्स एनर्जी (अक्षय ऊर्जा) के क्षेत्र में सबसे ज्यादा 7500 करोड़ रुपए का निवेश किया जाएगा जो प्रदेश सरकार के फोकस सेक्टर्स में भी एक है. इसके अलावा कंपनी बिजली वितरण और रिटेल क्षेत्र में भी एक समान 1000-1000 करोड़ रुपए का निवेश करेगी. यही नहीं उत्तर प्रदेश में खेल अकादमियों को स्थापित करने के लिए भी कंपनी की ओर से 500 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे. इस 10,000 करोड़ रुपए के निवेश के साथ, आरपी संजीव गोयनका समूह की उत्तर प्रदेश राज्य के लिए कुल प्रतिबद्धता अब 20,000 करोड़ रुपए आंकी गई है.
यूपी के साथ गहरे संबंधों की जताई उम्मीद
डॉ संजीव गोयनका ने मुलाकात के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के प्रदेश को तरक्की पर ले जाने के विजन को किया। साथ ही उन्होंने इस निवेश के माध्यम से उत्तर प्रदेश के साथ लंबे समय तक और गहरे संबंधों
के प्रति अपनी आकांक्षा भी जताई. डॉ संजीव गोयनका ने प्रदेश में बेहतर निवेश माहौल के लिए भी योगी सरकार की तारीफ की।