सम्मानित शिक्षक बालिकाओं के ठहराव को सुनिश्चित करे- अशोक परमार
शिवगंज/राजस्थान : राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद जयपुर की अनुपालना में बालिका शिक्षा को बढावा देने के लिये बालिका सहभागिता, नामांकन, ठहराव, ड्राॅप आउट में कमी में महत्वपूर्ण योगदान देने वाले 10 शिक्षक शिक्षिकाओं का मुख्य ब्लाॅक शिक्षा अधिकारी अशोक परमार एवं अतिरिक्त ब्लाॅक शिक्षा अधिकारी हरीशंकर मीणा के सानिध्य में सीबीईओ कार्यालय में सम्मान समारोह आयोजित किया गया.
मुख्य ब्लाॅक शिक्षा अधिकारी अशोक परमार ने समारोह में सम्बोधित करते हुए कहा कि वर्तमान परिवेश में बालिकाओं को शिक्षा से जोडकर रखना अत्यन्त आवश्यक हैं. बालिका शिक्षा में निरन्तर प्रगति से हर क्षेत्र में बालिकाओं की सहभागिता से बालिका शिक्षा को बढावा मिल रहा हैं. ग्रामीण क्षेत्र में शिक्षक बालिकाओं के ठहराव का विशेष ध्यान रखे जिससे बालिका सरकारी विद्यालय से ड्राॅप आउट नहीं हो. सम्मानित होने वाले शिक्षक शिक्षिकाओं से अपेक्षा की जाती हैं कि और सजग रहकर बालिका शिक्षा को बढावा देवें.
शिक्षक संघ(प्रगतिशील)के प्रदेश मीडिया प्रभारी गुरुदीन वर्मा के अनुसार अतिरिक्त मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी हरिशंकर मीणा ने बताया कि वर्तमान परिवेश में बालिका शिक्षा की महत्वपूर्ण भूमिका है जिससे समाज का चौमुखी विकास हो सके बालिकाओं का अधिक से अधिक शिक्षा से जोड़ने का प्रयास किया जाए.
शारीरिक शिक्षक एवं शिक्षक नेता धर्मेन्द्र गहलोत ने सम्बोधित करते हुए कहा कि बालिकाओं का शिक्षा के अलावा खेलकूद एवं रचनात्मक गतिविधियों में अधिक से अधिक भाग लेने से सर्वांगीण विकास के साथ बालिकाओं के स्कूल ठहराव में वृद्धि होगी. सम्मानित शिक्षक अमृतलाल, मुकेश कुमार, शिक्षिका पुष्पा पारंगी, गीता कुमारी ने भी संबोधित किया.
इस अवसर पर ब्लाॅक में रेखा मीणा खेजडिया, पुष्पा पारंगी खेजडिया, गीता कुमारी चोटिला, अनिता कुमारी चोटिला की भागली, उदयसिंह चैहान खेजडिया, अमृतलाल राडबर, सुराराम मीणा सालिया का वेरा, धर्मेन्द्र कुमार गहलोत शिवगंज, मांगीलाल कस्वां आलपा, मुकेश कुमार गोडाना शिक्षक शिक्षिकाओं को बालिका शिक्षा के अन्तर्गत बालिका नामांकन वृृद्धि, ठहराव, ड्राप आउट में कमी, बालिकाओं की सहभागिता में सुधार के लिए शाल, साफा, माला, माॅमेन्टो एवं प्रशस्ति पत्र के साथ एक हजार रूपये की राशि से सम्मानित किया. सम्मान के बाद सम्मानित शिक्षक-शिक्षिकाओं को दोपहर के भोजन कार्यक्रम रखा गया. कार्यक्रम में संदर्भ व्यक्ति रघुनाथसिंह, किशोर कुमार, अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी राजेन्द्र गहलोत, पुराराम, मुकेश कुमार, नारायण मीणा, बिशनलाल वर्मा, पंकज उपस्थित थे. मंच संचालन आरपी किशोर कुमार ने किया.