Pt Shrikant Sharma ने किया नए विद्युत उपकेंद्र का शिलान्यास
सीतापुर। उत्तर प्रदेश के सीतापुर पहुंचे ऊर्जा मंत्री Pt Shrikant Sharma द्वारा 220 केवी के नए विद्युत उपकेंद्र का शिलान्यास किया गया.
बुधवार को जिले के कंदुनी पहुंचे प्रदेश के ऊर्जा मंत्री Pt Shrikant Sharma और बिसवां से भाजपा विधायक महेंद्र सिंह यादव ने 220 केवी के नए विद्युत उपकेंद्र का विधिवत हवन कर भूमि पूजन कर शिलान्यास किया.
इस दौरान कार्यक्रम को संबोधित करते हुए ऊर्जा मंत्री Pt Shrikant Sharma ने कहा कि जैसा कि अधिकारियों ने उन्हें बताया है की 1971 के बाद पहला 220 के बी विद्युत उपकेंद्र का शिला पूजन किया गया. उन्होंने कहा सरकार का उद्देश्य और प्राथमिकता प्रत्येक गांव को बिना व्यवधान के 24 घण्टे बिजली मुहैया कराना है. जो सभी उपभोक्ताओं को सस्ती और निर्बाध मिल सके. इस लक्ष्य को लेकर हम धीरे-धीरे आगे बढ़ रहे हैं.
बिना भेदभाव के 75 जिलों में दी जा रही बिजली: Pt Shrikant Sharma
ऊर्जा मंत्री ने कहा कि पूर्व की सरकारों में सिर्फ 4 जिलों को 24 घंटे बिजली दी जाती थी लेकिन आज सभी 75 जिलों को बिना भेदभाव के बिजली दी जा रही है पहले सीतापुर में देख लीजिए यहाँ रोस्टर के अनुरूप बिजली मिलती थी. लेकिन आज जो विद्युत आपूर्ति लखनऊ गोरखपुर प्रयागराज वाराणसी और मेरे गृह जनपद में है वहीं विद्युत आपूर्ति सीतापुर जिले में भी है उन्होंने कहा कि हमारे लिए कोई वीआईपी नहीं है हमारे लिए वीआईपी गरीब की झोपड़ी है वहां रोशनी पहुंचे तभी सरकार का उद्देश्य पूरा होगा उन्होंने कहा की विद्युत आपूर्ति के लिए किसी भी के साथ भेदभाव नहीं किया जा रहा है कि फला ने उन्हें वोट नही दिया है.
तो वहां बिजली न मिले उन्होंने कहा कि 12111.75 करोड़ रुपये खर्च करके पूरे प्रदेश में उर्जा तंत्र को मजबूत करने का काम किया है उन्होंने कहा कि ट्रांसमिशन के साथ साथ ट्रांसमिशन पर अधिक ध्यान दिया है आज प्रदेश में जितने भी ट्रांसमिशन है कोई भी ओवरलोड नहीं है अगर इसमें और भी सब स्टेसशन बनाये तो बना सकते है ये सब सघन मोनिटरिंग का परिणाम है उन्होंने बताया कि सीतापुर क्षेत्र में डिस्ट्रीब्यूशन के अंतर्गत 650 करोड़ रुपए का काम कराया गया जिसमे 308 करोड़ की लागत का 33/11के दो सब स्टेशन बनवाये है.
बिजली का बिल मांगने वाला पहला मंत्री : Pt Shrikant Sharma
उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार का आवाहन था कि सभी को बिजली मिलनी चाहिए, इसके लिए पूर्व की सपा सरकार ने एग्रीमेंट नही किया. सरकार बनी हमने केंद्र सेपावर फ़ॉर आल का एग्रीमेंट किया. जिसके फलस्वरूप जिससे हमारी आयात क्षमता बढ़ी और कमी पड़ने पर केंद्र सरकार के पोर्टल से सस्ती दर में बिजली लेते भी है. उन्होंने सभी उपभोक्ताओं से नियमित बिजली जमा करने की अपील करते हुए कहा कि मंत्री बहुत देखे होंगें लेकिन बिजली का बिल मांगने वाला पहला मंत्री देखा होगा. उन्होंने कोविड वैक्सीनेशन जरूर करवाने की भी अपील की.
विधायक ने गिनवाई सरकार की उपलब्धिया
इस मौके पर बिसवां विधायक महेंद्र सिंह यादव ने ऊर्जा मंत्री का फूल माला पहनाकर स्वागत करते हुए केंद्र और प्रदेश सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए कहा कि आजादी के बाद बिसवां क्षेत्र में यह दूसरा पावर हाउस बन रहा है. पूर्व की सरकार ने बिजली के क्षेत्र में बिसवां की उपेक्षा की है। उन्होंने कहा कि यह पावर हाउस ग्रामीण जनता की बिजली से संबंधित समस्याओं को दूर करने में काफी मददगार साबित होगा. उन्होंने प्रबंध निदेशक एवं निदेशक मध्यांचल विद्युत विभाग को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया.
इस मौके पर हरगांव विधायक रमेश राही विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के निदेशक सूर्यपाल गंगवार के अलावा जयेंद्र प्रताप सिंह, राकेश वर्मा टिकरा, कौशल मिश्रा,नागेन्द्र यादव, विकास बाजपेयी, नरेन्द्र मौर्य और तमाम बिजली विभाग अधिकरी कर्मचारी एवं भाजपाई मौजूद रहे.