Surya Satta
राजनीति

सात माह बाद भी किसान आंदोलन (Farmers Protest) जारी, सरकार नही निकाल सकी हल

सात माह बाद भी किसान आंदोलन (Farmers Protest) जारी, सरकार नही निकाल सकी हल

लखनऊ। पिछले सात महीनों से किसान गाजीपुर बॉर्डर पर कृषि कानूनों (Krishi Kanoon) का विरोध कर रहे है. इस बीच किसानों व सरकार के बीच 11 बार बैंठके हुऐ लेकिन सरकार की तरफ से कोई समाधान नही निकाला जा सका है. जिसको लेकर अब किसा उग्र होते जा रहे है. आज बुधवार को गाजीपुर बॉर्डर पर किसानों और बीजेपी कार्यर्ताओं के बीच झड़प का मामला सामने आया है.

प्रात्त जानकारी के अनुसार गाजीपुर बॉर्डर पर भारतीय जनता पार्टी  कार्यकर्ता पार्टी संगठन से जुड़े एक नेता के स्वागत में जुटे थे. इसी दौरान वहां मौजूद किसानों और बीजेपी कार्यकर्ताओं में झड़प हो गई. इस दौरान हंगामा और पथराव भी हुआ. इस दौरान वहां मौजूद कई गाड़ियां क्षतिग्रस्त हुई.

इस पूरे मामले में बीजेपी कार्यकर्ता और किसान नेता एक दूसरे पर आरोप लगा रहे हैं. भाजपा कार्यकर्ताओं के मुताबिक किसानों ने उनके साथ मारपीट की जबकि किसान नेता इसके पीछे बीजेपी का षडयंत्र बता रहे हैं. पिछले 7 माह से किसान कृषि कानूनों का विरोध कर रहे हैं. लेकिन सरकार किसान आंदोलन को पूरी तरह से नजर अंदाज कर रही है.

7 महीने से दिल्ली का किसानों ने कर रखा है घेराव

कृषि कानूनों के बिरोध में किसान पिछले 7 माह से विरोध कर रहे हैं केंद्र सरकार के कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों ने बीते साल 26 नवंबर से दिल्ली चलो मार्च के तहत अपना प्रदर्शन शुरु किया था. दिल्ली का घेराव कर रहे इन किसानों के प्रदर्शन को बीती 26 जून को दिन 7 माह बीत चुके हैं. ये किसान दिल्ली के टीकरी, सिंघू और गाजीपुर बॉर्डर पर डटे हुए हैं.

One thought on “सात माह बाद भी किसान आंदोलन (Farmers Protest) जारी, सरकार नही निकाल सकी हल

Leave a Reply

You cannot copy content of this page