मृत किसानों की अंतिम अरदास में शामिल होने के लिए प्रियंका गांधी लखीमपुर हुई रवाना
लखनऊ। लखीमपुर खीरी(Lakhimpur khori) हिंसा को लेकर सियासत तेज हो गई है. कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी मंगलवार सुबह लखीमपुर खीरी में मृत किसानों की अंतिम अरदास में शामिल होने के लिए रवाना हो गई हैं. प्रियंका गांधी के साथ लखीमपुर जाने के लिए कांग्रेस कार्यकर्ताओं की भारी भीड़ अमौसी एयरपोर्ट पर जुट गई है. इसको देखते हुए एयरपार्ट पर पुलिस की तैनाती की गई है.
केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्रा (Ajay Mishra) टेनी की बर्खास्तगी की मांग को लेकर कांग्रेस पार्टी (Congress Party) के नेताओं ने सोमवार को देशभर में मौन व्रत रखा. कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा (Priyanka Gandhi Vadra) भी लखनऊ के जीपीओ स्थित गांधी प्रतिमा पर मौन धरने में शामिल हुईं. वे यहां लगभग 45 मिनट तक मौन व्रत पर बैठी रहीं. इसके बाद धरना समाप्त कर प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय के लिए रवाना हो गईं.
प्रियंका गांधी लखीमपुर खीरी के लिए हुई रवाना
इससे पहले प्रियंका ने रविवार को वाराणसी में एक रैली को संबोधित करते हुए कहा था. कि कांग्रेस कार्यकर्ता किसी से नहीं डरते. भले ही आप उन्हें जेल में डाल दें या उनकी पिटाई करें. हम तब तक लड़ते रहेंगे जब तक केंद्रीय राज्य मंत्री अजय मिश्रा इस्तीफा नहीं देते. हमारी पार्टी ने देश की आजादी के लिए लड़ाई लड़ी है और कोई हमें चुप नहीं करा सकता. मिश्रा के बेटे आशीष मिश्रा को शनिवार रात 11 घंटे की पूछताछ के बाद लखीमपुर में गिरफ्तार कर लिया गया था .