सीएम ने जताया दुख, तत्काल दिए राहत-बचाव के निर्देश
घटना का लिया संज्ञान, घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की
लखनऊ : संभल के चंदौसी स्थित कोल्ड स्टोरेज में हुए हादसे का मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संज्ञान लिया है. उन्होंने घटना पर दुःख जताया. सीएम ने दबे मजदूरों को शीघ्र निकाले जाने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने जिला प्रशासन के अधिकारियों को निर्देश दिया है कि घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाकर उनका समुचित इलाज कराया जाए। सीएम ने घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की भी कामना की.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जिला प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ ही एसडीआरएफ व एनडीआरएफ की टीमों को मौके पर राहत-बचाव के निर्देश दिए हैं.