Surya Satta
सीतापुर

विधिक सेवा जागरूकता शिविर का हुआ आयोजन 

सीतापुर। तहसील बिसवां के सभागार में तहसील विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष सिविल जज जूनियर डिवीजन रजत शुक्ल के निर्देशन में भारत मे थर्ड जेंडर के अधिकार एवं अनुसूचित जाति एवं जनजाति के बच्चों को कोविड19 से बचाव व अधिकारों के  संदर्भ में  विधिक साक्षरता व जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया.
 शिविर को सम्बोधित करते हुए तहसीलदार अबिचल प्रताप सिंह ने बताया कि थर्ड जेंडर व्यक्तियों को भी पुरुष एवं महिलाओं के बराबर अधिकार प्राप्त है ,भारत निर्वाचन आयोग द्वारा उन्हें भी समान रूप से मताधिकार एवं उत्तर प्रदेश में किन्नर आयोग जैसी संस्थाओं के स्थापित किये जाने का उद्देश्य थर्ड जेंडर को भी महिला पुरुष की तरह सम्मान मिले जिससे वह भी एक अच्छा सामाजिक जीवन जी सके इसी के साथ श्री सिंह ने कोविड 19 से प्रभावित अनुसूचित जाति एवं जनजाति के बच्चों को प्रदत्त विभिन्न अधिकारों जैसे शिक्षा स्वास्थ्य आदि के बारे  में भी विस्तार पूर्वक बताया. कार्यक्रम का संचालन लेखपाल नीलेश कुमार यादव ने किया.

यह लोग रहे मौजूद

 इस अवसर पर नायब तहसीलदार विदेह सिंह पेशकार भूपेश कुमार सिंह, राजस्व निरीक्षक कमलेश कुमार वर्मा, जमील अहमद,देशराज वर्मा,लेखपाल रामकुमार यादव,सौरभ श्रीवास्तव,रामलखन,पूनम,राजेश वर्मा तथा ग्रामीण मंजू देवी, रामरानी ,संगीता राज, रंजीत कुमार , ,श्रवण कठेरिया ,ठाकुर प्रसाद, गिरिजा शंकर ,राजेश कुमार ,विशाल ,विवेक आदि मौजूद रहे.

Leave a Reply

You cannot copy content of this page