11 जुलाई को देश के सभी जिला मुख्यालय पर होगा जनसंख्या नियंत्रण कानून को लेकर होगा धरना : धर्मेन्द्र धामा
सीतापुर : जनसंख्या समाधान फाउन्डेशन के तत्वाधान में जनसंख्या नियंत्रण कानून को लागू कराए जाने की मांग के संदर्भ में राष्ट्रव्यापी हस्ताक्षर अभियान के अंतर्गत संगठन के जिलाध्यक्ष नीरज श्रीवास्तव के नेतृत्व में स्व वीरेन्द्र कुमार श्रीवास्तव एडवोकेट के कैथी टोला बिसवां आवास पर एक महत्वपूर्ण बैठक आहूत की गई.
जनसंख्या समाधान फाउंडेशन के राष्ट्रीय महासचिव धर्मेन्द्र धामा ने बताया कि आगामी 11 जुलाई, विश्व जनसंख्या दिवस के अवसर पर संगठन द्वारा देशभर के सभी जिला मुख्यालयों पर एक दिवसीय धरना दिया जाएगा.
उन्होंने कहा कि कानून की मांग के समर्थन जारी राष्ट्रव्यापी हस्ताक्षर अभियान के अंतर्गत जिला सीतापुर में सघन अभियान चला कर कार्यकर्ताओं द्वारा जिलेभर से 2 लाख हस्ताक्षर जुटाए जाएंगे.
केन्द्रीय टोली प्रदेश सचिव साधू सिंह चौहान ने कहा कि आठ-आठ बच्चे पैदा करने की प्रवृति देश में गृहयुद्ध के हालात पैदा करेगी जिस पर रोक लगाने के लिए जनसंख्या नियंत्रण कानून बनवाने हेतु समर्थन जुटाने के उद्देश्य से राष्ट्रव्यापी हस्ताक्षर अभियान को भी केन्द्रीय टोली की यह संकल्प यात्रा गति देगी.
संगठन के जिलाध्यक्ष नीरज श्रीवास्तव ने कहा कि जनसंख्या नियंत्रण कानून की मांग के समर्थन में देश और उत्तर प्रदेश से प्राप्त हस्ताक्षरित पत्रकों को लेकर संगठन के हजारों कार्यकर्ता एवं आम जनता सहित 22 सितंबर को गाजियाबाद एकत्रीकरण के साथ 23 सितंबर को देशभर से गाजियाबाद पहुंचे लाखों लोगों को साथ लेकर प्रधानमंत्री कार्यालय दिल्ली की ओर कूच करेंगे और प्रधानमंत्री से इस कानून को अविलंब बनाने का आह्वान किया जाएगा.
इस अवसर पर वरिष्ठ रविन्द्र कृष्ण मिश्रा,रवीन्द्र नाथ श्रीवास्तव, आशीष सिंह,नरेंद्र त्रिपाठी,श्रवण श्रीवास्तव, रविन्द्र श्रीवास्तव,आशू श्रीवास्तव, वीरू श्रीवास्तव,देवेश प्रशांत पाण्डेय,शशि गौरव श्रीवास्तव आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे.