साझा प्रयासों से आईडीए राउंड को सफल बनाने की कवायदें हुईं तेज
फाइलेरिया रोगी नेटवर्क के सदस्यों ने ने आशा, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, कोटेदार और ग्रामीणों के साथ की बैठक
सीतापुर : स्वास्थ्य विभाग के तत्वावधान में हरगांव ब्लॉक के नबीनगर गांव में सेंटर फार एडवोकेसी एंड रिसर्च (सीफार) संस्था के सहयोग से फाइलेरिया रोगीनेटवर्क के सदस्यों द्वारा फाइलेरिया जागरूकता को लेकर एक बैठक आयोजित हुई. बैठक में कम्युनिटी हेल्थ ऑफीसर (सीएचओ) , आशा और आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, राशन विक्रेता, दुकानदार, आम ग्रामीण और समूह के सदस्यों ने प्रतिभाग किया.
बैठक में आगामी 10 अगस्त से शुरू हो रहे सर्वजन दवा सेवन (एमडीए)अभियान को लेकर विस्तार से चर्चा हुई. इस मौके पर “नाथू बाबा रोगी सहायता समूह” के सदस्य राकेश ने कहा कि मैं बीते 10-11 सालों से फाइलेरिया से ग्रसित हूं. मुझे चलने-फिरने में काफी परेशानी होती है. शारीरिक पीड़ा के साथ-साथ मानसिक पीड़ा भी झेलना पड़ता है. फाईलेरिया रोगी नेटवर्क के माध्यम से गांव के अन्य लोगों को जागरूक करना हमारी जिम्मेदारी है जिससे कि सभी लोग फ़ाईलेरिया से बचाव की दवा का सेवन करें और इस गंभीर बीमारी से बचाव कर सकें. इसी समूह की पूजा देवी ने कहा कि मैं बीते सात सालों से हाथी पांव (फाइलेरिया) से ग्रसित हूं.
मेरी बीमारी तो ठीक नहीं हो सकती हैलेकिन मेरा संकल्प है कि आने वाली पीढ़ी और वर्तमान पीढ़ी के लोगों को यह बीमारी न हो उसके लिए हम लोग आशा दीदी का फाइलेरिया से बचाव की दवा खिलाने में सहयोग करेंगे जिससे कि गांव और समाज से यह बीमारी खत्म हो जाए. उन्होंने बताया कि मुझे ट्रेनिंग में बताया गया है कि 10 अगस्त से सर्वजन दवा सेवन अभियान चलेगा, इस दौरान आशा दीदी हर किसी के घर पर जाएंगी और अपने सामने हर किसी को फाइलेरिया से बचाव की दवा खिलाएंगी.
सीएचओ शालिनी अवस्थी ने सभी लोगों से अपील करते हुए कहा कि 10 अगस्त से शुरू हो रहे एमडीए अभियान के तहत फाईलेरिया से बचाव की दवा आइवरमेक्टिन, डाईइथाइल कार्बामजीन और एल्बेंडाजोल(आईडीए) खिलाई जाएगी.
अभियान में एक साल से कम उम्र के बच्चों, गर्भवती और बेहद गंभीर बीमार लोगों को छोड़कर सभी को फाइलेरिया से बचाव की दवा खानी है. अभियान को सफल बनाने में स्वास्थ्य विभाग के साथ कदम से कदम मिलाकर चलें और फाइलेरिया बीमारी को खत्म करने अपना सहयोग दें.
आशा कार्यकर्ता गायत्री पांडेय ने कहा कि हम सभी का प्रयास रहेगा कि क्षेत्र में सभी पात्र लाभार्थी फाइलेरिया से बचाव की दवा का सेवन करें, कोई भी व्यक्ति छूटा न रह जाए. राशन विक्रेता अशोक अवस्थी ने कहा कि यह सभी की जिम्मेदारी है कि समाज से फाइलेरिया को खत्म किया जाये. हम लोग जब भी राशन वितरण करेंगे उस समय दवा खाने के लिए भी लोगों को प्रेरित करेंगे और आईडीए राउंड को सफल बनाने में अपना अपना पूरा सहयोग करेंगे.
आंगनबाड़ी कार्यकर्तार्ता कार्यकर्ता हाजिरा बेगम ने कहा कि अभियान को सफल बनाने के लिए हम लोग पोषाहार वितरण के समय सभी को दवा खाने के लिए प्रेरित करेंगे और गांव में सामुदायिक बैठकों भी आयोजित करेंगे.
बैठक में पंचायत सहायक शैलजा अवस्थी, आशा कार्यकर्ता ऊषा देवी, लता वर्मा, रूचि देवी, संतोष कुमारी, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता मनोरमा, कोटेदार प्रमोद शुक्ला, ब्रजेश पाठक, वेद प्रकाश शर्मा के अलावा बिटोला देवी, राम मनोहर, सादिया परवीन, सलमा खातून, हरीश कुमार, ममता देवी, रामश्री, प्रेम कुमारी, अशीष, अशोक कुमार सहित सीफार प्रतिनिधि मौजूद रहे.