Surya Satta
सीतापुर

बेहतर प्रशासनिक व्यवस्था देने के लिए अधिकारियों को अमन अवार्ड से किया गया सम्मानित 

 

सीतापुर। जश्ने ईद मिलादुन्नबी के मौके पर प्रशासनिक अधिकारियों को अमन अवार्ड से नवाजा गया, रविवार शाम को मोहल्ला हजीरा में समाजसेवी मौलाना अनवार हुसैन कादरी द्वारा एसडीएम पीएल मौर्य, पुलिस क्षेत्राधिकारी अभिषेक प्रताप अजेय, तहसीलदार अबिचल प्रताप सिंह को अमन अवार्ड से नवाज़कर अंगवस्त्र व बैच अलंकरण कर स्वागत किया गया. मौलाना अनवार हुसैन कादरी ने बताया कि प्रशासन के अधिकारियों द्वारा नगर में बेहतर प्रशासनिक व्यवस्था देने के लिए उन्हें सम्मानित किया गया है.

 

अधिकारियों ने बताया कि इस तरह के आयोजनों से प्रशासनिक अधिकारियों की भी हौसला अफजाई होती है एवं उन्हें बेहतर सेवाएं देने की प्रेरणा मिलती है। इस अवसर पर अब्दुल अतीक खां पूर्व चेयरमैन, सय्यद हुसैन कादरी, इमरान चंदू, हबीबुल्ला सभासद रायगंज, महबूब अली, सय्यद अली,उबैद अहमद, हाफिज मतीन, नूर नेता आदि मौजूद रहे.

Leave a Reply

You cannot copy content of this page