Surya Satta
सीतापुर

महादेव प्रसाद मेमोरियल हाई स्कूल बिसवां के वार्षिक उत्सव कार्यक्रम का हुआ आयोजन

 

सीतापुर : बच्चों को शैक्षिक पाठ्यक्रम के साथ-साथ सांस्कृतिक व ज्ञानवर्धक कार्यक्रमों के आयोजन से बच्चों के अंदर छिपी हुई प्रतिभा निखर कर सामने आती है. यह बात बतौर मुख्य अतिथि सीतापुर सांसद राजेश वर्मा ने महादेव प्रसाद मेमोरियल हाई स्कूल बिसवां के वार्षिक उत्सव कार्यक्रम में कही उन्होंने कहा यही बच्चे आगे चलकर विभिन्न पदों पर आसीन होकर देश की सेवा करेंगे. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए क्षेत्रीय विधायक निर्मल वर्मा ने कहा बच्चों के जीवन को बनाने व सवारने में सर्वाधिक मां का योगदान रहता है उसका प्रत्यक्ष उदाहरण मैं स्वयं हूं. उन्होने मंच पर प्रस्तुत बच्चों के कार्यक्रमों की सराहना की. मुख्य अतिथियों द्वारा विद्यालय के अध्यापक व अध्यापिकों का सम्मान किया गया.

 

विद्यालय के बच्चों द्वारा राष्ट्रीयता देशभक्ति जैसे अनेकों सांस्कृतिक कार्यक्रमों का सुंदर मंचन किया गया. जो बड़ा ही सराहनीय रहा. कार्यक्रम के प्रारंभ में विद्यालय के प्रबंधक देवकीनंदन मौर्य व शिवेंद्र प्रताप मौर्य द्वारा अतिथियों का बैच लगाकर स्वागत किया गया. व विद्यालय के प्रधानाचार्य सुशील कुमार दीक्षित ने विद्यालय की आख्या प्रस्तुत की. कार्यक्रम की अध्यक्षता आरएमपी डिग्री कॉलेज सीतापुर के पूर्व प्राचार्य एस पी शाक्य ने किया तथा संचालन घनश्याम शर्मा ने किया. इस अवसर पर गणमान्य नागरिक व गणमान लोग व अभिवाहक मौजूद रहे.

Leave a Reply

You cannot copy content of this page