कमलापुर पुलिस ने एक जिलाबदर व चार नफर वारंटी किया गिरफ्तार
सीतापुर : अपराध एवं अपराधियों पर शिकंजा कसने के लिए पुलिस अधीक्षक घुले सुशील चंद्रभान सीतापुर द्वारा वांछित वारंटी की गिरफ़्तारी हेतु चलाये जा रहे . अभियान के अनुक्रम मे अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी नरेंद्र प्रताप सिंह एवं क्षेत्राधिकारी सिधौली यादुवेंद्र यादव प्रभारी निरीक्षक कमलापुर राज करण शर्मा मय टीम द्वारा थाना क्षेत्र के चार नफर वारंटी राजेश पुत्र छेद्दू लाल उर्फ़ राम प्रसाद उम्र करीब 58 वर्ष व कमलेश पुत्र छेद्दू लाल उर्फ़ राम प्रसाद उम्र करीब 55 वर्ष निवासी ग्राम जगदीशपुर थाना कमलापुर मैकू लाल पुत्र नारायन उम्र करीब 44 वर्ष निवासी ग्राम बरेठी शिव औतार पुत्र बचान प्रसाद उम्र करीब 60 वर्ष निवासी ग्राम मधवापुर थाना कमलापुर तथा एक जिलाबदर छोटू पुत्र लल्लू उम्र करीब 22 वर्ष निवासी हमीरपुर थाना कमलापुर को गिरफ्तार कर न्यायलय के समक्ष पेशी हेतु भेजा गया है. गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम मे उप निरीक्षक मोह. खालिद,हे.का. रामकृष्ण सिंह, का.देवेश कुमार उप निरीक्षक उमाकांत सविता का. जीतेन्द्र व का. राकेश कुमार थे.