जेसीज का समाज के विकास के साथ व्यक्तित्व विकास में रहा है अहम योगदान: हिमांशु अग्रवाल
सीतापुर। सीतापुर जनपद के बिसवां कस्बा स्थित एल्पीश ग्लोबल स्कूल में जेसीज के अधिष्ठापन समारोह का आयोजन किया गया. जिसमें नवीन कार्यकारिणी के अध्यक्ष उत्साह राजवंशी सचिव अंकित बंसल तथा कोषाध्यक्ष वांछित शर्मा बनाये गए और उन्हें पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई गई. कार्यक्रम का संचालन गुंजन अग्रवाल ने किया.
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि हिमांशु अग्रवाल ने जेसीज की कार्यशैली के बारे में चर्चा करते हुए कहा कि जेसीज का समाज के विकास के साथ साथ व्यक्तित्व विकास में भी अपना अहम योगदान रहता है. उन्होंने समाज के हित में सकारात्मक सोच के साथ साथ क्रिएटिव विकास पर जोर दिया.

पूर्व पाधिकारियो को स्मृति चिन्ह देकर किया गया सम्मानित

इस मौके पर निवर्तमान अध्यक्ष उमंग राजवंशी ने विगत सत्र की प्रगति आख्या प्रस्तुत करने के उपरांत कहा कि जेसीज मेरे लिए सामाजिक संस्था ही नही मेरा परिवार है. जिसके माध्यम से मैंने समाज के कार्य करने का प्रयास किया है और वर्तमान सत्र में मेरे अधूरे कार्यो को अध्यक्ष के रूप में मेरे छोटे भाई उत्साह नए जोश के साथ पूर्ण करेंगे. इस मौके पर पूर्व पाधिकारियो को फूल माला पहनाकर एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया.
यह लोग रहे मौजूद

इस दौरान विवेक गुप्ता सुरेंद्र पाल सिंह आराध्य शुक्ल हिमांशु नाथ सिंह, मुदित सिंघल ,अनुज सिंघल ,रूपम कपूर वैभव अग्रवाल वंश मेहरोत्रा पंकज माधवानी, नितिन मंगल अभिषेक अग्रवाल अजीत श्रीवास्तव कैलाश रस्तोगी अनूप भल्ला निधि सिंघल निशी सिंघल अंकिता सिंघल नूपुर कपूर शिवानी अग्रवाल गुंजन अग्रवाल पारुल भल्ला, विकास सिंघल आदि लोग उपस्थित रहे.