आजादी के अमृत महोत्सव के तहत पांच ब्लाक में आयोजित हुए स्वास्थ्य मेला, जन प्रतिनिधियों ने किया शुभारंभ
सीतापुर। आजादी का अमृत महोत्सव के तहत सोमवार को जिले के पांच सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों (सीएचसी) पर ब्लॉक स्तरीय स्वास्थ्य मेलों का आयोजन किया गया.
मेले में लोगों को स्वास्थ्य योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई, साथ ही आवश्यकतानुसार उनका नि:शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण किया गया और दवाएं भी दी गईं.
तंबौर और लहरपुर सीएचसी पर आयोजित स्वास्थ्य मेले का शुभारंभ सांसद राजेश वर्मा ने फीता काटकर किया. इस मौके पर सीएमओ डॉ. मधु गैरोला, एसीएमओ डाॅ. पीके सिंह, डाॅ. डीके सिंह भी मौजूद रहे.

कसमंडा सीएचसी पर क्षेत्रीय विधायक मनीष रावत ने फीता काट कर मेले का शुभारंभ किया. इसके बाद उन्होंने विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए स्टॉलों का भी निरीक्षण किया। इस मौके पर आईसीडीएस विभाग द्वारा एक बच्चे का अन्न प्राशन व एक गर्भवती की गोद भराई कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया. कार्यक्रम में एसीएमओ डॉ. कमलेश चंद्रा, सीएचसी अधीक्षक डॉ. अरविंद बाजपेयी भी उपस्थित रहे. रेउसा सीएचसी पर आयोजित स्वास्थ्य मेले का शुभारंभ क्षेत्रीय विधायक ज्ञान तिवारी ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यापर्ण कर किया। इस मौके पर सीएचसी अधीक्षक डॉ. अनूप पांडेय ने विधायक ज्ञान तिवारी को स्मृति चिन्ह भेंट किया. इस मौके पर एसीएमओ डॉ. अखिलेश भी मौजूद रहे.
परसेंडी सीएचसी पर आयोजित स्वास्थ्य मेले का शुभारंभ नगर विकास राज्य मंत्री राकेश राठौर गुरू ने किया। इस मौके पर एसीएमओ सीएचसी अधीक्षक डॉ. सुनील कुमार मौजूद रहे.

सीएमओ डॉ. मधु गैरोला ने बताया कि इन मेलों में स्वास्थ्य विभाग, आयुष विभाग के चिकित्सक व कर्मचारी स्टाॅल लगाकर लोगों को आयुष-हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर, योग, औषधीय पौधे आदि के बारे में जानकारी दे रहे हैं. इसके अलावा महिला एवं बाल विकास द्वारा विभाग द्वारा स्टाल लगाकर पोषण अभियान, टेक होम राशन, कुपोषण आदि के संबंध में जानकारी दी जा रही है. मेलों के माध्यम से मरीजाें को एक ही छत के नीचे विभिन्न स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ मिल रहा है. मेलों के माध्यम से आमजन को स्वास्थ्य व परिवार कल्याण विभाग से संबंधित सेवाओं, मातृ शिशु कल्याण, टीकाकरण, परिवार नियोजन, संचारी एवं गैर संचारी रोगों से संबंधित सेवाएं प्रदान की जा रहीं हैं.
साथ ही इन योजनाओं का प्रचार-प्रसार भी किया जा रहा है. रोगों की शीघ्र पहचान के लिए स्क्रीनिंग, परीक्षण, औषधि एवं जांच सुविधा के साथ आवश्यकता के अनुसार संबंधित विशेषज्ञ से टेली कंसलटेंसी प्रदान की जा रही है. मेले में ओडीओपी के अतिरिक्त नेत्ररोग, बधिरता एवं ओरल हेल्थ संबंधी जांच एवं चिकित्सकीय परामर्श एवं टेली कन्सल्टेन्सी, ई-संजीवनी की सेवाएं भी विभाग द्वारा प्रदान की जा रहीं हैं.