गुरुदीन वर्मा का राष्ट्रीय रत्न सम्मान और पृथ्वी रत्न सम्मान के लिए चयन
पिण्डवाड़ा/राजस्थान। बारां जिले के मूलनिवासी और सिरोही जिले में नियुक्त शिक्षक एवं साहित्यकार गुरुदीन वर्मा का राष्ट्रीय रत्न सम्मान और पृथ्वी रत्न सम्मान के लिए चयन किया गया है.
मीडिया को साहित्यकार वर्मा ने बताया कि उनकी साहित्यिक उपलब्धियों के आधार एमटीटीवी,राजस्थान द्वारा राष्ट्रीय रत्न सम्मान 2022 और नेशनल एंटी क्राईम कॉरपोरेशन द्वारा पृथ्वी रत्न सम्मान 2022 के लिए उनका चयन किया गया है. ये दोनों पुरस्कार उनको उनके पैर के ऑपरेशन के कारण ऑनलाइन ही दिसम्बर 022 में प्राप्त होंगे.
शिक्षक वर्मा ने कहा कि इंटरनेशनल सोशल होनोरेबल अवार्ड, वर्ल्ड टेलेंट अवार्ड, भारत भूषण सम्मान और भारत एकता सम्मान के लिए भी उनका चयन गत सप्ताह हुआ है. इसके अलावा पिछले महीने उनको राष्ट्रीय हिन्दी रक्षक सम्मान और कालिदास साहित्य सम्मान से सम्मानित किया गया है.
वर्मा को ये सम्मान मिलने पर उनके परिवार, उनके गृहजिले के निवासियों , शिक्षक साथियों एवं साहित्यकारों द्वारा उनको बधाई और शुभकामनाएं दी गई है तथा इसी के साथ विभिन्न संस्थाओं द्वारा भी उनकी इस उपलब्धि पर उनको बधाई और शुभकामनाएं दी गई है.